Sarguja Grandfather and granddaughter died due to drowning | सरगुजा में तालाब में डूबने से दादा-पोती की मौत: नहाते समय गहरे पानी में समा गई मासूम; बचाने गए बुजुर्ग ने भी तोड़ा दम – Ambikapur (Surguja) News


तालाब में डूबने से दादा-पोती की मौत।

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सुभाषनगर में तालाब में डूब रही पोती को बचाने गया दादा भी डूब गया। दोनों को स्थानीय लोगों ने निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्

.

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर लगभग 2.30 बजे गांधीनगर थाना अंतर्गत सुभाषनगर घोष पारा निवासी विष्णु घोष (65) अपनी पोती पायल घोष (11) के साथ नहाने के लिए मोहल्ले के तालाब में गया हुआ था। नहाने के दौरान पायल घोस का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे डूबता देख विष्णु घोष ने शोर मचाया और उसे बचाने के लिए पानी में उतर गया।

दोनों पानी में डूबे, लोगों ने पहुंचाया अस्पताल

दोनों को पानी में डूबता देखकर रास्ते से गुजर रहे एक युवक ने शोर मचाकर लोगों को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर परिजन और वार्डवासी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला। दोनों को बेहोशी की हालत में निजी अस्पताल में दाखिल किया गया। निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में दाता-पोती की मौत से परिवार सदमे में है। थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि घटना में डूबने से मौत की सूचना शाम पांच बजे परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई। पुलिस ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस द्वारा शवों को मर्च्युरी में रखवा दिया गया है। शनिवार को शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *