Sarfarosh director john matthew matthan says makers wanted to cast Shahrukh in film | ‘सरफराेश’ में शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स: फिल्म की 25वीं एनिवर्सरी पर बोले डायरेक्टर- ‘पार्ट 2 पर काम करना चाहते हैं आमिर’

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सरफरोश’ के आमिर खान के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक माना जाता है। 30 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने हाल ही में 25 साल पूरे किए हैं।

इस मौके पर दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के डायरेक्टर जॉन मैथ्यू मथान ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से शेयर किए। साथ ही बताया कि वो और आमिर इस फिल्म के सेकंड पार्ट पर काम करना चाहते हैं।

मुझे लगा आमिर ही सबसे ईमानदार इंसान हैं: जॉन
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में जॉन ने बताया कि उन्होंने 1990 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल’ देखकर आमिर को इस फिल्म के लिए फाइनल किया था।

जॉन ने कहा- ‘मैंने टीवी पर फिल्म ‘दिल’ का एक सीन देखा था। उसे देखकर मुझे महसूस हुआ कि आमिर बहुत ही ईमानदार और सच्चे इंसान हैं। हालांकि, तब वो बहुत बड़े स्टार नहीं थे।

इसके बाद जब मैं मुंबई आया और मैंने ‘सरफरोश’ पर काम करना शुरू किया तो फिल्म के लिए मेरे दिमाग में आमिर ही सबसे सूटेबल एक्टर थे।’

शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स
जॉन ने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि मेकर्स इस फिल्म में आमिर के बजाय शाहरुख को कास्ट करना चाहते थे। जॉन बोले- ‘मैं अपने एक दोस्त मनमोहन शेट्‌टी से मिला और उन्हें बताया कि मैं एक फिल्म बनाना चाहता हूं। तब तक मनमोहन ने दो फिल्में प्रोड्यूस की थीं और दाेनों में शाहरुख खान एक्टर थे।

उन्होंने मुझे सजेस्ट किया मैं ‘सरफरोश’ में शाहरुख को कास्ट करूं ताकि अच्छे पैसे कमा सकूं पर मैंने उन्हें यह कहकर मना कर दिया कि शाहरुख इस रोल के लिए सूटेबल नहीं हैं। इसके बाद मैं आमिर से मिला। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और तुरंत फिल्म के लिए हां कह दिया।’

‘जैसे ही सही स्क्रिप्ट मिलेगी, हम पार्ट 2 पर काम करेंगे’
वहीं सरफरोश-2 पर बात करते हुए जॉन ने कहा- ‘मैं आमिर से पिछले हफ्ते ही मिला था। हम फिल्म के 25 साल पूरे होने पर स्टार कास्ट और क्रू के साथ एक स्पेशल स्क्रीनिंग करना चाहते थे। वो ‘सरफरोश-2’ पर काम करना चाहते हैं।

मैं भी इसे बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं पर अभी तक हमें परफेक्ट स्क्रिप्ट नहीं मिली है। जैसे ही हमें सही स्क्रिप्ट मिलेगी, हम इसे जरूर बनाएंगे और आमिर यकीनन इसका हिस्सा होंगे।’

8 करोड़ में बनी 33 करोड़ कमाए
1999 में रिलीज हुई ‘सरफरोश’ उस साल की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। महज 8 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 33 कराेड़ रुपए का बिजनेस किया था।

फिल्म में आमिर के अलावा नसीरुद्दीन शाह, सोनाली बेंद्रे, मुकेश ऋषि और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार भी नजर आए थे। फिल्म से खुद जॉन मैथ्यू मथान ने डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *