Sara Ali Khan Visits Rudranath Temple in Chamoli, Trekks 20 km | सारा अली खान के किए रुद्रनाथ बाबा के दर्शन: संकरे-पत्थरीले रास्तों से गुजरीं, 20 किलोमीटर पैदल चलीं, 17 को होंगे कपाट बंद – Chamoli News

रुद्रनाथ मंदिर में पहुंची सारा अली खान।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्मी दुनिया से छुट्टी लेकर पहाड़ों की सैर पर निकली हैं। उत्तराखंड पहुंची सारा ने आज 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग पूरी कर बाबा रुद्रनाथ के दर्शन भी कर लिए हैं।

.

सारा ने अपनी ये यात्रा बुधवार को गोपेश्वर के गंगोल गांव से शुरू की थी। इसके बाद बीती वह ल्वींटी बुग्याल पहुंची जहां पर रात्रि विश्राम के बाद उन्होंने आज सुबह फिर से ट्रैकिंग शुरू की और दोपहर 2 बजे रुद्रनाथ बाबा के मंदिर तक पहुंच गईं।

इस पूरी यात्रा के दौरान सारा कई पत्थरीले और संकरे रास्तों से गुजरीं, बीच में उन्हें कई स्थानीय ग्रामीण भी मिले, जो सारा को देखकर काफी खुश हो गए।

बता दें कि रुद्रनाथ धाम के कपाट इस साल 17 अक्टूबर से शीतकालीन अवकाश के लिए बंद किए जाएंगे। इसके बाद 18 अक्टूबर से चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन गद्दी गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में स्थापित की जाएगी, जहां अगले छह माह तक नियमित पूजा-अर्चना होगी।

रास्ते में ग्रामीणों से घुल-मिल कर देखा लोक जीवन

सारा अली खान ने ट्रेकिंग के दौरान झोपड़ीनुमा ढाबों पर रुककर चाय पी और स्थानीय लोगों से बातचीत की। उन्होंने यहां के धार्मिक विश्वास, लोक जीवन और पारंपरिक व्यंजनों के बारे में जाना। अभिनेत्री ने पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता और ग्रामीण संस्कृति से खासा प्रभावित होकर इसे यादगार अनुभव बताया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *