Santner will captain New Zealand in Tests against Zimbabwe | जिम्बाब्वे के खिलाफ न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी करेंगे सैंटनर: टॉम लैथम इंजरी के कारण पहले मैच से बाहर; सीरीज 30 जुलाई से

स्पोर्ट्स डेस्क4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल सैंटनर (बाएं) को इंजर्ड टॉम लैथम (दाएं) की जगह कप्तानी मिली। - Dainik Bhaskar

मिचेल सैंटनर (बाएं) को इंजर्ड टॉम लैथम (दाएं) की जगह कप्तानी मिली।

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे। टॉम लैथम इंजरी के कारण पहला मुकाबला नहीं खेल सकेंगे, इसलिए बोर्ड ने सैंटनर को उनकी जगह कप्तानी सौंपी। दोनों टीमों के बीच 30 जुलाई से बुलवायो में सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान होंगे सैंटनर न्यूजीलैंड के 32वें टेस्ट कप्तान होंगे। इंग्लैंड में घरेलू टी-20 टूर्नामेंट खेलने के दौरान टॉम लैथम अपना कंधा इंजर्ड कर बैठे। जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट के लिए अनफिट माना गया। अगर वे जल्दी फिट हो गए तो सीरीज का दूसरा टेस्ट खेल सकते हैं।

मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड से 30 टेस्ट खेले हैं।

मिचेल सैंटनर ने न्यूजीलैंड से 30 टेस्ट खेले हैं।

सैंटनर ने जिम्बाब्वे में ही ट्राई सीरीज जिताई टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले सैंटनर ने न्यूजीलैंड की टी-20 कप्तानी करते हुए टीम को ट्राई सीरीज जिताई। उनकी कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका को 3 रन के करीबी अंतर से फाइनल हराया। वहीं लीग स्टेज में सभी 4 मैच भी जीते। टीम अजेय रहते हुए चैंपियन बनी।

सैंटनर के नाम 30 टेस्ट में 74 विकेट के साथ 1066 रन भी हैं। उन्होंने पिछले साल भारत को 3-0 से टेस्ट सीरीज हराने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।

कोच बोले- टीम को सैंटनर पर भरोसा न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा, ‘कप्तान का इंजर्ड होना किसी भी टीम के लिए अच्छी बात नहीं। खासकर तब जब वे टीम के बेस्ट ओपनर भी हो। हालांकि, फिजियो टीम उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले फिट करने की पूरी कोशिश कर रही है। हमें उम्मीद है कि वे जल्द फिट हो जाएंगे।

सैंटनर ने टी-20 स्क्वॉड के साथ पिछली सीरीज में बेहतरीन काम किया। दोनों फॉर्मेट जरूर अलग है, लेकिन टीम में उनका सम्मान है। इसलिए मुझे उन पर विश्वास है कि वे अच्छा ही करेंगे।’

टॉम लैथम दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं।

टॉम लैथम दूसरे टेस्ट के लिए वापसी कर सकते हैं।

पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, मैट फिशर, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रूर्क, अजाज पटेल, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ और विल यंग।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *