Sanju Samson 1 Ball 13 Runs; Kerala Cricket League | Thrissur Titans | केरल क्रिकेट लीग-सैमसन ने एक बॉल पर 13 रन बनाए: ​​​​​​​सिजोमोन जोसफ की बॉल पर लगातार दो छक्के जड़े; त्रिशूर टाइटंस के खिलाफ 89 रन बनाए

तिरुवनंतपुरमकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन ने केरल क्रिकेट लीग में एक बॉल पर 13 रन बना दिए हैं। संजू ने मंगलवार को त्रिशूर टाइटन्स के गेंदबाज सिजोमोन जोसफ की बॉल पर लगातार दो छक्के लगाए। जोसफ की पहली बॉल को अंपायर ने नो-बॉल करार दिया, इससे उन्हें एक और बॉल डालनी पड़ी।

30 साल के संजू कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से 46 गेंदों में 89 रन की पारी खेली। इस पारी में 4 चौके 9 छक्के जड़े। संजू की विस्फोटक पारी के दम पर कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में त्रिशूर टाइटन्स की बैटिंग जारी है।

एक बॉल पर 13 रन कैसे बने… कोच्चि ब्लू टाइगर्स की पारी का 5वां ओवर सिजोमोन जोसफ डालने आए। संजू ने उनके ओवर की चौथी बॉल पर छक्का लगाया। इसी बॉल को अंपायर ने नो बॉल करार दिया। ऐसे में इस बॉल से 7 रन आए। जोसफ ने जब दोबारा बॉल डाली, तो सैमसन ने मिडऑन में एक और सिक्स लगा दिया। इस तरह 5वें ओवर की चौथी बॉल पर 13 रन बन गए।

(हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं।)

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *