Sangrur Couple sulphos consuming commit suicide update | संगरूर में दंपती ने सल्फॉस खाकर किया सुसाइड: लंबे समय से आर्थिक परेशानी, बेटा और भाई रिश्तेदारी में गए थे – Sangrur News


पंजाब के संगरूर जिले में आर्थिक तंगी से परेशान एक किसान दंपती ने सल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। मॉडल टाउन नंबर 2 (शेरो) के रहने वाले 56 वर्षीय बलवीर सिंह और उनकी 52 वर्षीय पत्नी सुख कौर ने यह कदम उठाया। बलवीर सिंह चार एकड़ जमीन के मालिक थे और लंबे समय

.

परिवार में बेटा, बहू और पोता

घटना उस समय हुई, जब उनका बेटा और भाई रिश्तेदारों के यहां गए हुए थे। दंपती ने अकेले घर में सल्फॉस खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक दंपती के परिवार में एक बेटा, बहू और पोता हैं।

चेयरमैन ने दुख किया व्यक्त

पनसीड पंजाब के चेयरमैन महेंद्र सिद्धू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि छोटी सी खेती से जुड़ी आर्थिक तंगी के कारण किसान दंपती का आत्महत्या करना अत्यंत दुखद है। बलवीर सिंह चार भाइयों में से एक थे, जिनमें से दो की पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। घटना पंजाब में किसानों की विषम आर्थिक स्थिति को दर्शाती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *