Sandur Manganese & Iron Ores Share Price; Bahirji Ajai Ghorpade | Managing Director | संदूर मैंगनीज का शेयर 6 महीने में दोगुना हुआ: अरजस स्टील की 80% हिस्सेदारी खरीद रही कंपनी, पढ़िए कंपनी के MD घोरपड़े का इंटरव्यू

  • Hindi News
  • Business
  • Sandur Manganese & Iron Ores Share Price; Bahirji Ajai Ghorpade | Managing Director

मुंबई2 घंटे पहलेलेखक: अभिषेक कुमार त्रिपाठी

  • कॉपी लिंक

माइनिंग कंपनी संदूर मैंगनीज एंड आयरन ओर्स का शेयर बीते 6 महीनों में करीब दोगुना हो गया है। इस कंपनी ने हाल ही में अरजस स्टील प्राइवेट लिमिटेड में 80% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। संदूर मैंगनीज ने बताया कि बोर्ड से बिजनेस एक्विजिशन की मंजूरी मिल गई है।

इसे लेकर दैनिक भास्कर ने संदूर मैंगनीज के मैनेजिंग डॉयरेक्टर बहिरजी ए घोरपड़े से बात की। उन्होंने कहा कि इस डील से कंपनी को अच्छी ग्रोथ मिलेगी। दोनों कंपनियों को मिलाकर कंसोलिडेटेड रेवेन्यू लगभग डबल हो जाएगा। शेयरहोल्डर्स को भी अच्छी वैल्यू मिलेगी।

सवाल: सबसे पहले आप अपनी कंपनी के बारे में बताइए, कब और कैसे इसकी शुरुआत हुई?
जवाब: हमारी कंपनी 1954 में शुरू हुई, जो लगभग 70 साल पुरानी हो चुकी है। शुरुआत से ही हम मैंगनीज और आयरन माइनिंग कर रहे हैं। कंपनी 1960 के दशक में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट हुई थी। हमारी माइन्स कर्नाटक के सिंदूर रीजन में हैं।

हम अपना प्रोडक्शन भी बढ़ा रहे हैं। हम आयरन प्रोडक्शन 1.6 मिलियन से 4.5 मिलियन टन कर रहे हैं। वहीं, मैंगनीज का प्रोडक्शन हाफ मिलियन टन से ज्यादा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत के दूसरे सबसे बड़े मैंगनीज एंड आयरन माइनर हैं।

सवाल: अरजस स्टील की डील कैसे फाइनल हुई? इसे एक्वायर करने की कोई खास वजह?
जवाब: अभी हम अरजस स्टील प्राइवेट लिमिटेड को एक्वायर करने जा रहे हैं। ये कंपनी स्पेशलिटीज स्टील सेगमेंट में है और इनके दो प्लांट हैं। मेन प्लांट आंध्र प्रदेश और दूसरा प्लांट पंजाब में है। इनके प्रोडक्ट ज्यादातर ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में जाते हैं।

इसके अलावा रेल, रिन्यूएबल्स, डिफेंस और एग्रीकल्चर सहित अन्य इंडस्ट्री में भी प्रोडक्ट शुरू हुए हैं। दोनों प्लांट के अच्छे एस्टेब्लिश कस्टमर्स हैं। हम प्राइवेट इक्विटी फर्म ADV पार्टनर्स से इसकी हिस्सेदारी खरीदने जा रहे हैं।

इन्होंने प्लांट को अच्छे से संभाला है और एक विजन सेट करके अच्छा ग्रो किया है। इसके साथ ही एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट टीम भी रखी है। जब हमारे पास यह प्रपोजल आया तो हमें इसमें एक इनऑर्गेनिक ग्रोथ की ऑपरच्यूनिटी दिखी। इसलिए बिजनेस एक्विजिशन कर रहे हैं।

सवाल: डील के लिए फंड अरेजमेंट कैसे करेंगे? यानी इंटरनल एक्यूरल्स कितना और कितना रेज करेंगे?
जवाब: कंपनी की एंटरप्राइज वैल्यू 3000 करोड़ है। इस डील के लिए एक चौथाई हिस्सा इंटरनल एक्यूरल्स फंड किया आएगा और बाकी लोन के माध्यम से आएगा।

सवाल: संदूर के शेयर में 6 महीने में 100% रिटर्न दिया है, आगे इन्वेस्टर्स को कितना रिटर्न मिल सकता है?
जवाब: हमारे जो शेयरहोल्डर्स हैं उनको मालूम है कि हमारी कंपनी ने काफी अच्छे रिटर्न दिए हैं। आगे कंसोलिडेटेड रूप से कंपनी के शेयर में 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *