Sandeep Arora, who supplied ice to Amritpal’s brother Happy, gets 3-day remand | अमृतपाल के भाई हैप्पी को आइस देने वाले संदीप अरोड़ा को 3 दिन की रिमांड – Jalandhar News


.

खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल के बड़े भाई हरप्रीत सिंह हैप्पी और उसके साथी लवप्रीत सिंह को आइस की सप्लाई देने वाले संदीप अरोड़ा को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने कहा- संदीप काफी समय से नशा बेच रहा है। पुलिस आरोपी का मोबाइल फोन और आइस सप्लाई के नेटवर्क को ब्रेक करना चाहती है।

कोर्ट ने संदीप को 16 जुलाई तक रिमांड दिया है। वहीं पुलिस हरप्रीत हैप्पी और लवप्रीत को दोबारा रिमांड पर लेने के लिए सेशन कोर्ट में सोमवार को एप्लीकेशन फाइल करेगी। पहले पुलिस को रिमांड नहीं दिया गया था। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।

देर शाम की गई पूछताछ में संदीप ने माना कि वह जालंधर सिटी से आइस की सप्लाई लेता था। कभी डिलेवरी उसे लुधियाना में मिल जाती थी। फोन पर ही वह आइस सप्लायर से बात करता था। हैप्पी की गिरफ्तारी के बाद सिटी में सक्रिय आइस सप्लायर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है।

संदीप ने माना कि जिस खाते में वह नशे के पैसे ऑनलाइन लेते था, वह उसके करीबी का है। हैप्पी ने अपने ही खाते से 5 ग्राम आइस के लिए दस हजार की ऑनलाइन पेमेंट की थी। पुलिस सोमवार को दोनों बैंक खाते की स्टेटमेंट लेगी, ताकि जांच आगे बढ़ सके।

बता दें कि वीरवार शाम पुलिस ने फिल्लौर में सड़क किनारे खड़ी क्रेटा कार से हैप्पी और लवप्रीत को गिरफ्तार कर उनसे चार ग्राम आइस, दो लाइटर, तीन मोबाइल फोन और दो जले हुए 20-20 के नोट बरामद किए थे।

दोनों कार में आइस का नशा करते थे। दोनों के डोप टेस्ट कराए गए तो वह पॉजिटिव आए। पुलिस ने आइस बेचने वाले आरोपी संदीप अरोड़ा वासी ईटा नगर (लुधियाना) को भी गिरफ्तार किया है। हैप्पी ने पांच ग्राम आइस खरीदने के लिए पहले संदीप को ऑनलाइन दस हजार रुपए की पेमेंट की थी।

जिसके बाद उन्हें लुधियाना जीटी रोड पर सप्लाई दी गई थी। दोनों आरोपी एक ग्राम आइस का नशा कर चुके थे। थाना फिल्लौर में एनडीपीएस एक्ट की धारा- 22, 27 व 29 के तहत केस दर्ज किया गया है। संदीप पहले ही ड्रग केस में जेल जा चुका है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *