Sand smuggling in boats from Mahanadi in Kanker | कांकेर में महानदी से नाव में रेत की तस्करी: नाव में संक्शन लगाकर 30 फीट अंदर से निकाली जा रही थी रेत – Kanker News

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से गुजरने वाली महानदी पर नाव के जरिए अवैध रेत तस्करी का मामला सामने आया है। रेत माफिया रात के अंधेरे में नाव में संक्शन लगाकर रेत की चोरी कर रहे थे। सूचना मिलते ही विधायक मौके पर दबिश दी।

.

जिसके के बाद प्रशासन ने रेत की अवैध तस्करी कर रहे संक्शन मशीन सहित कई वाहनों को जब्त कर लिया है। इस अवैध तस्करी पर देरी से कार्रवाई किए जाने पर विधायक सावित्री मंडावी ने प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है।

हाईटेक तरीके से रेत चोरी

दरअसल, कांकेर जिले का चारामा इलाके के ग्राम खारथा स्थित महानदी में रेत तस्कर रात के अंधेरे में हाईटेक तरीके से रेत की चोरी अंजाम दे रहे थे। रेत तस्करों ने नाव में संक्शन फीट कर नदी में बहाव के बीच से 30 फीट गहराई से रेत निकल रहे थे। हाईटेक तरीके से हो रही रेत तस्करी की सूचना ग्रामीणों ने भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी को दी।

सूचना मिलने पर पहुंची विधायक

सूचना मिलते है विधायक मंडावी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची। लोगों की भीड़ आता देख रेत माफिया मौके से फरार हो गए। प्रतिबंध के बीच चल रहे रेत तस्करी की जानकारी विधायक ने प्रशासन को दी। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई करते हुए नाव में लगे संक्शन मशीन, एक चैन माऊंटेन सहित 3 हाईवा वाहन को जब्त किया।

अक्टूबर तक रेत खदानों पर प्रतिबंध

बता दें कि, कांकेर जिले के चारामा से लगातार अवैध रेत तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगने के बाद भी इस इलाके से रेत तस्करी की जा रही है। इस बार रेत माफियाओं ने हाईटेक तरीके रेत तस्करी का नया तरीका अपनाया था। लेकिन यह तरीका भी उजागर हो गया। प्रदेश में 1 जून से 10 अक्टूबर तक सभी रेत खदाने पर रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *