Sanam Teri Kasam 2 director’s clarification on copyright controversy | सनम तेरी कसम 2 कॉपीराइट कंट्रोवर्सी पर डायरेक्टर की सफाई: कहा- हमने दूसरी फिल्म अनाउंस की, प्रोड्यूसर ने कहा था- राइट्स मेरे पास, मेरे बिना फिल्म नहीं बनेगी

4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम की सीक्वल फिल्म विवादों में है। कुछ समय पहले ही फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने इंटरव्यूज में फिल्म के सीक्वल पर काम करने की बात कही थी। इस पर फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि फिल्म के राइट्स उनके पास हैं और फिल्म वही बनाएंगे। इस पर अब डायरेक्टर विनय सप्रू ने सफाई दी है।

कॉपीराइट विवाद पर सफाई देते हुए विनय सप्रू और राधिका ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, सनम तेरी कसम फ्लैशबैक के साथ शुरू हुई थी। हमने तभी फिल्म का पार्ट-2 लिख लिया था। हम फिल्म के दूसरे पार्ट के साथ आगे बढ़ना चाहते थे, लेकिन दुर्भाग्य से किसी वजह से ऐसा नहीं हो सका। इससे पहले किसी ने इस पर बात नहीं की।

आगे उन्होंने कहा, मैं ये रिकॉर्ड में रखना चाहता हूं कि प्यार और वादे की एक दूसरी स्टोरी है जो वेलेंटाइन्स डे 2026 पर आएगी, लेकिन हमने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है। मैं इतना मतलबी कैसे हो सकता हूं कि अनाउंस कर दूं। मुझे अपनी टीम से प्यार है, मेरे प्रोड्यूसर, मेरे एक्टर्स। दीपक (प्रोड्यूसर) मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैंने सोमवार को ही उनके साथ डिनर किया है।

क्या है पूरा विवाद?

दरअसल, कुछ समय पहले सनम तेरी कसम की डायरेक्टर जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव ने कहा था कि वो सीक्वल पर काम कर रहे हैं। उनका बयान आते ही फिल्म के प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, मैं फिल्म सनम तेरी कसम का प्रोड्यूस हूं और फिल्म के आईपी मेरे पास हैं। तो इस फिल्म का सीक्वल, प्रीक्वल या रीमेक बनाने के राइट्स भी मेरे ही पास हैं। मैंने सितंबर 2024 में हर्षवर्धन के साथ इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट की थी। जहां तक डायरेक्टर्स (विनय सप्रू और राधिका राव) की बात है तो मेरा उनसे कोई डिस्कशन नहीं हुआ है। वो न मुझसे मिले न उन्होंने इस बारे में बात की। मैंने अब तक फिल्म का डायरेक्टर तय नहीं किया है।

आगे दीपक मुकुट ने कहा, ये उनका काम है कि वो मुझसे बात करें न कि कुछ और करें, खासकर तब जब वो सीक्वल बनाने के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं। मैं दोहराना चाहता हूं कि फिल्म के राइट्स मेरे पास हैं।

सनम तेरी कसम 2 की स्क्रिप्टिंग पर चल रहा है काम

बातचीत के दौरान दीपक मुकुट ने बताया है कि सनम तेरी कसम 2 फिलहाल राइटिंग स्टेज में है। फिल्म के लीड एक्टर पिछली फिल्म के एक्टर हर्षवर्धन राणे ही होंगे, जबकि एक्ट्रेस को फाइनल नहीं किया गया है।

री-रिलीज में पिछले लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई की

2016 में रिलीज हुई फिल्म सनम तेरी कसम को 7 फरवरी को री-रिलीज किया गया है। फिल्म ने 2016 में 16.03 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि री-रिलीज में फिल्म ने 34.29 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। ये री-रिलीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *