- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Unpacked New Phone Launch Details; Galaxy Z Fold Galaxy Flip 7| Watch
नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ट इवेंट कल (9 जुलाई) अमेरिका के ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में होगा। इसमें नेक्स्ट-जेन फोल्डेबल स्मार्टफोंस गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 पेश होंगे।
इसके अलावा साउथ कोरियन टेक कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE के साथ एक नया ट्राई-फोल्डेबल डिवाइस, स्मार्टवॉचेस और TWS ईयरफोंस जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी पेश कर सकती है।
इवेंट स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे (भारत में 7:30 बजे) शुरू होगा। इसे सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग न्यूजरूम और सैमसंग के यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

₹1999 में प्री-बुकिंग शुरू, ₹5999 बेनिफिट्स मिलेंगे
ब्रांड ने भारत में प्री-रिजर्वेशन विंडो खोल दी है। इसमें सैमसंग की वेबसाइट पर प्री-रिजर्वेशन पेज पर फोल्डेबल्स, स्मार्टवॉचेस और TWS ईयरबड्स के स्केच दिखाई दे रहे हैं। इन प्रोडक्ट्स को 1,999 रुपए की रिफंडेबल टोकन अमाउंट देकर प्री-रिजर्व कर सकते हैं। यह अमाउंट अपकमिंग गैलेक्सी डिवाइसेज को खरीदने पर उसकी कुल कीमत में एडजस्ट किया जाएगा।
इसमें ग्राहकों को 5,999 रुपए तक के बेनिफिट्स (ई-स्टोर वाउचर के रूप में), एसेसरी कॉम्बो ऑफर्स और फास्ट डिलीवरी का फायदा मिलेगा। यह फायदा तभी मिलेगा, जब ग्राहक मुख्य प्रोडक्ट (जैसे गैलेक्सी Z फोल्ड 7 या गैलेक्सी Z फ्लिप 7) को कार्ट में जोड़ेंगे और चेकआउट के समय ई-स्टोर वाउचर को लागू करेंगे। बुकिंग सैमसंग वेबसाइट, सैमसंग स्टोर्स और देशभर के रिटेल आउटलेट्स से कर सकेंगे।

सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और फ्लिप 7: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
मीडियी रिपोर्ट्स की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 को अब तक का सबसे पतला और सबसे हल्का फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 के डिजाइन में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।
- सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया जाएगा। यह पिछले वर्जन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से बड़ा अपग्रेड है। इसमें CPU परफॉर्मेंस 44% तक की बढ़ोतरी, 44% बेहतर पावर एफिशिएंसी और कुल मिलाकर 27% पावर सेविंग का वादा किया गया है।
- गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में एग्जीनोस 2500 SoC दिया जा सकता है। यह पहली बार होगा, जब किसी गैलेक्सी Z फोल्ड फोन में स्नैपड्रैगन चिपसेट की बजाय एग्जीनोस चिपसेट मिलेगा।
- गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 200MP का प्राइमरी कैमरा हो सकता है, जो इसके पिछले वर्जन के 50MP लेंस से बड़ा अपग्रेड है। हालांकि, कैमरे से जुड़ी बाकी जानकारी फिलहाल तय नहीं हैं।
- गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और Z फ्लिप 7, दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉएड 16 बेस्ड वन UI 8 कस्टम स्किन पर काम कर सकते हैं।
- सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 4272mAh की बैटरी हो सकती है, जो Z फोल्ड 6 की 4400mAh बैटरी से कम है। जबकि गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में 4174mAh की बैटरी हो सकती है, जो Z फ्लिप 6 की 4000mAh बैटरी से ज्यादा है। इन फोंस में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है।

सस्ता फ्लिप फोन गैलक्सी Z फ्लिप 7 SE भी लॉन्च होगा
सैमसंग Z फ्लिप 7 का सस्ता ऑप्शन गैलक्सी Z फ्लिप 7 SE भी पेश कर सकती है। इसमें एग्जीनोस 2400e प्रोसेसर के साथ 8GB रैम दी जा सकती है। इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 10MP का लेंस मिल सकता है। फोन में 3700mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।
कीमत की बात करें तो कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गैलेक्सी Z फोल्ड 7 का 256GB वैरिएंट लगभग 2,22,000 रुपए में लॉन्च हो सकता है। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 की शुरुआती कीमत लगभग ₹1,43,000 हो सकती है।
ये खबर भी पढ़ें…
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग लॉन्च, ये हार्ट रेट बताएगी: Z फोल्ड6 और Z फ्लिप6 स्मार्टफोन भी पेश किए, इनमें रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे AI फीचर

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी स्मार्ट रिंग लॉन्च कर दी है। स्किन टेम्परेचर सेंसर और हार्ट रेट सेंसर से लैस ये रिंग IP68 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आती है। कंपनी ने इसकी कीमत 399.99 अमेरिकी डॉलर (लगभग 33403 रुपए) रखी है।
बुधवार को फ्रांस के पेरिस में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2024 में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन भी लॉन्च किए गए। दोनों स्मार्टफोन को नोट असिस्ट, चैट असिस्ट, रियल-टाइम लैंग्वेज ट्रांसलेशन, सर्कल टू सर्च जैसे कई एडवांस्ड AI फीचर के साथ पेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ें…