Samsung Galaxy F55 5G smartphone will be launched on May 17 | सैमसंग गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन की 17 मई को लॉन्चिंग: इसमें 50MP का कैमरा, 12GB की रैम और 5000mAh बैटरी, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹26 हजार


नई दिल्ली24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियन टेक कंपनी सैमसंग 17 मई को भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट में गैलेक्सी F55 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया X पर ऑफिशियल पोस्ट में लॉन्च डेट कंफर्म की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन गैलेक्सी C55 का रिब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे कंपनी ने पिछले महीने चीन में पेश किया था। भारत में इसे 50 मैगापिक्सल कैमरा, स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 SoC चिपसेट के साथ 5,000mAh बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ लान्च किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी F55 5G : प्राइस और अवेलेबलिटी
कंपनी ने अपनी पोस्ट में बताया कि स्मार्टफोन की कीमत भारत में 30 हजार रुपए से कम रहेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। फोन को तीन वैरिएंट में पेश किया जा सकता है।

इसकी कीमत के बारे में हाल ही में सामने आया था कि फोन का बेस वैरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ रिलीज होगा, जिसकी कीमत 26,999 रुपए होगी। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 29,999 रुपए होगी। वहीं फोन का 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 32,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *