- Hindi News
- Tech auto
- Samsung Galaxy A26 5G Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained
नई दिल्ली8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सैमसंग ने आज (24 मार्च) भारतीय बाजार में A-सीरीज में नया 5G स्मार्टफोन गैलेक्सी A26 लॉन्च किया है। कंपनी ने इस मिड बजट स्मार्टफोन को सर्कल टू सर्च और AI बेस्ड फोटो असिस्ट टूल जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलेंगे।
मिड बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा और 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। साउथ कोरियन टेक कंपनी ने इसी महीने की शुरुआती में A-सीरीज में गैलेक्सी A56 और A36 लॉन्च किए थे।
शुरुआती कीमत ₹24,999 और चार कलर ऑप्शन सैमसंग गैलेक्सी A26 5G को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज- 128GB और 256GB वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपए रखी गई है। शुरुआती सेल में HDFC और SBI कार्ड्स से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का बैंक कैशबैक मिलेगा।
वहीं, लॉन्चिंग ऑफर में सिर्फ 999 रुपए देकर 1 साल की फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी मिलेगी। स्मार्टफोन के साथ 4 कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें ऑसम पीच, ऑसम मिंट, ऑसम वाइट और ऑसम ब्लैक कलर शामिल है।