Samalkha traffic police tied reflector tape around animals neck | समालखा पुलिस ने बांधी पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप: हादसों से बचाव के लिए उठाया कदम, अंधेरे में दूर से ही दिखेंगे पशु – Samalkha News


बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर टेप बांधते पुलिस कर्मी

पानीपत के समालखा में पुलिस प्रशासन ने सड़क पर घूम रहे बेसहारा पशुओं के गले में रिफ्लेक्टर लगाई। ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर वाहनों को दूर से ही पशु दिख जाएं और दुर्घटना का शिकार होने से बच जाएं।

.

शहरी ट्रैफिक इंचार्ज सतीश सैनी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि रोड पर रात के अंधेरे व धुंध में कई बार पशु या तो दुर्घटना के कारण बन जाते है या फिर खुद हादसे का शिकार हो जाते हैं। इनकी सुरक्षा व हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस की ओर से समालखा कस्बा में घूम रही बेसहारा गोवंश के गले में रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है।

रिफ्लेक्टर टेप रात के समय लाइट पड़ने पर चमकते हैं, जिससे की वाहन चालकों को गोवंश दूर से दिखाई दे सके। रात के समय गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रिफ्लेक्टर टेप बांधे गए हैं। जिला पुलिस का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *