Samalkha criminal bounty 5 thousand rupees arrested | समालखा में 5 हजार का इनामी बदमाश काबू: एक साल से था फरार; 2022 में बेटी की शादी पर आया था जेल से बाहर – Samalkha News


पुलिस की गिरफ्त में इनामी बदमाश।

पानीपत में बहन को जान से मारने की धमकी देने के मामले में फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

.

आरोपी दलजीत उर्फ जीता निवासी बूढा खेड़ा जीन्द एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को करनाल के निसिंग से गिरफ्तार किया है।

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी दलजीत उर्फ जीता वर्ष 2010 से वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय था। आरोपी के खिलाफ पानीपत में जान से मारने की धमकी देने की वारदात का एक मामला थाना समालखा में व हत्या की वारदात का एक मामला माडल टाउन थाना में दर्ज है। इसके अतिरिक्त जीन्द में हत्या, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, चोरी व प्रिजनर एक्ट की वारदातों के 10 मुकदमें दर्ज है। रोहतक में आर्म्स एक्ट का एक मामला दर्ज है।

बेटी की शादी पर आया था जेल से बाहर

उन्होंने बताया कि आरोपी हत्या के मामले में पानीपत जेल में बंद था। अगस्त 2022 में बेटी की शादी में शामिल होने की अर्जी लगाकर जेल से 7 दिन की छुट्टी पर बाहर आया और उसके बाद वापस पेश नहीं हुआ।

आरोपी ने इसके बाद फरारी के दौरान जमीनी विवाद के चलते अगस्त 2023 में समालखा में बहन के घर में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे थाना समालखा में पूनम पत्नी ज्ञानप्रकाश निवासी समालखा की शिकायत पर दर्ज कराई थी।

जुलाई 2024 में घोषित हुआ था इनाम

डीएसपी ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी को पकड़ने व सूचना देने संबंध में जुलाई 2024 में पानीपत पुलिस की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलविंद्र सिंह की और से आरोपी पर 5 हजार रूपये का इमान घोषित किया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दलजीत उर्फ जीता को शुक्रवार को माननीय न्यायायल में पेश किया जाएगा।

2022 में नाबालिग की गोली मारकर हत्या की थी

डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी दलजीत उर्फ जीता ने मार्च 2022 में पानीपत शुगर मील के सामने फाइनेंस के ऑफिस में नाबालिग 17 वर्षीय चिराग उर्फ गौरव निवासी आजाद नगर की गोली मारकर हत्या की थी।

पुलिस टीम ने वारदात के दो महीने के दौरान ही आरोपी दलजीत उर्फ जीता को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देसी पिस्तौल व 3 जिंदा रौंद बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

आरोपी ने पूछताछ में नाबालिग की हत्या की वारदात को अंजाम देने बारे में स्वीकार कर लिया था। उसकी संजय कॉलोनी के सोमबीर व राजनगर के नीरज के साथ काफी समय से दोस्ती है। 24 मार्च 2022 की देर शाम को शुगर मील के सामने नीरज के ऑफिस में बैठे थे।

वहां पर तीन चार लड़के और बैठे थे। उसने चिराग उर्फ गोरव को पैसे देकर खाने पीने का सामान मंगवाया था। चिराग काफी देर में सामान लेकर आया तो इस बात को लेकर उसकी चिराग के साथ कहासुनी हो गई। उसने पिस्तौल निकालकर चिराग को गोली मारकर उसकी हत्या की दी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *