Samalkha CM Nayab Singh Saini road show update | समालखा में सीएम ने निकाली जन आशीर्वाद यात्रा: खुली जीप में किया रोड शो; बोले- कांग्रेस गुटबाजी की दुकान, अब खाली हो रही – Samalkha News

समालखा में सीएम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोड शो।

पानीपत में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। समालखा में सीएम नायब सैनी और मोहन लाल बडौली ने रोड शो किया। ये रोड शो पुराने बस स्टैंड, रेलवे रोड़ बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन पर ख़त्म हुआ।

.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ खुली जीप में मनमोहन भडाना,शशिकांत कौशिक,कृष्ण छौक्कर किवाना,दुष्यंत भट्ट,संजय छौक्कर,विजेंद्र आटा आदि साथ रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा समालखा की जनता का जो प्यार आज मिला,वह उसे कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुटबाजी की दुकान है और इनकी दुकान खाली हो रही है।मुख्यमंत्री ने कहा आज विपक्ष की यह हालत है उनकी टिकट लेने को कोई तैयार ही नहीं है।

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़े मार्जन से जीत कर सरकार बनाएगी। नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और बताया कि कांग्रेस हमेशा ही झूठ की राजनीति करती आ रही है। लेकिन अब जनता का विश्वास कांग्रेस पर नहीं रहा। उन्होंने कहा कि जनता नेक नीयत और साफ नीयत को वोट डालेगी और तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी।

खुली जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए सीएम सैनी

खुली जीप में सवार होकर रोड शो करते हुए सीएम सैनी

हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा

सैनी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जब 4 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में फिर से तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी नीतियों को बताएं।

सीएम ने कहा कि समालखा में ऐतिहासिक यात्रा निकाली गई है। और उन्हें हर जगह लोगों का भरपूर आशीर्वाद और जन समर्थन मिल रहा है। चुनाव तारीख आगे बढ़ाने के बारे में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले और बाद में छुट्टियां है, जिसका असर चुनाव पर पड़ सकता है। इसी को लेकर भाजपा अध्यक्ष ने इसमें संज्ञान लेने को कहा है और जल्दी इस पर फैसला आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष आनब जनाब बयान बाजी करता है। विधानसभा चुनाव में विपक्ष की टिकट लेने वाला भी कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि समालखा विधानसभा से कई लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी जताई है। जो हाई कमान का फैसला होगा वह सब के लिए मान्य होगा।

रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़।

रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़।

सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाओ का नारा दिया गया था, लेकिन गरीबी नहीं हटी। पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में इस पर ठोस काम करते हुए करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में पिछले 10 वर्षों में 24 एम्स स्थापित कर स्वास्थ्य की दिशा में भी अहम काम इस सरकार ने किए हैं।

टिकट वितरण के बारे में पूछने पर मुख्यमंत्री ने कहा सभी विधानसभाओं से काफी संख्या में लोगों ने अप्लाई किया हुआ है। हमने लिस्ट बनाकर शीर्ष नेतृत्व को सौंप दी है। अब इसका फैसला शेष नेतृत्व करेगा।जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के दो नेताओं के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हाथापाई तक कि नौबत आ गई। वहां खड़े लोगों ने झगड़े को शांत करवाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *