Salman Khan’s father, Salim Khan, in an old interview talked about his sons’ anger | सलीम खान ने की बेटों के गुस्से पर बात: बोले-‘ये हमारी जेनेटिक प्रॉब्लम है जो मेरे बच्चों में भी है, ड्रिंकिंग के बाद ये सबसे बुरी चीज है’

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड के जाने-माने स्क्रीन राइटर्स में से एक सलीम खान ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी फैमिली के बारे में बात की थी। दरअसल, सलीम खान के बेटे और सुपरस्टार सलमान खान अपने गुस्से की वजह से चर्चा में रहे हैं।

ऐसे में जब सलीम खान से पूछा गया कि वो एक क्वालिटी क्या है जो वो अपने बच्चों में देखना चाहते थे तो उन्होंने कहा, ‘सब्र और एंगर मैनेजमेंट यानी गुस्से पर काबू करना’।

सलीम खान बोले, ‘गुस्सा एक इमोशन है अगर उसका सही तरीके और सही जगह उपयोग किया जाए। गुस्सा हमारे लिए एक जेनेटिक प्रॉब्लम है जो मेरे बच्चों में है और वो इसे काबू करने की कोशिश करेंगे क्योंकि ये बुरी चीज है, खासकर ड्रिंकिंग के बाद। अगर वो ड्रिंकिंग कंट्रोल नहीं कर सकते तो उन्हें इसे अपनी जिंदगी से निकाल देना चाहिए।’

बाएं से सोहेल, सलीम खान, सलमान और अरबाज।

बाएं से सोहेल, सलीम खान, सलमान और अरबाज।

सलमान ने भी की थी गुस्से पर बात

इससे पहले एक इंटरव्यू में सलमान ने भी अपने गुस्से पर बात की थी और कहा था, ‘गुस्से का मतलब ये नहीं कि किसी को बोतल उठाकर मार दी और किसी का सिर फोड़ दिया। गुस्से का मतलब है कि आपको लगे कि कुछ सही नहीं है। आप इस पर काबू पाने के लिए अपने बेस्ट ट्राय करते हैं लेकिन आप कुछ नहीं कर पाते, गुस्सा इस बात पर आती है’।

सलीम खान के बड़े बेटे हैं सलमान

सलमान सलीम खान के सबसे बड़े बेटे हैं। उनके अलावा अरबाज खान, सोहेल खान और अलविरा उनके बेटा और बेटी हैं। सलीम खान की एक बेटी अर्पिता भी हैं जिसे उन्होंने हेलन से दूसरी शादी के बाद गोद लिया था। सलीम खान की पहली शादी सलमा खान से हुई थी जिसके बाद वो सलमान, अरबाज, सोहेल और अलविरा के पिता बने थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *