10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में साउथ के मशहूर एक्टर सत्यराज की एंट्री हो गई है। चर्चा है कि वो इस फिल्म में सलमान के अपोजिट विलेन के रोल में नजर आएंगे।
बता दें कि सत्यराज ने ‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी में कटप्पा का किरदार निभाया था।

सत्यराज को हिंदी बेल्ट में ‘कटप्पा’ के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अलावा वो ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में दीपिका के पिता के रोल में भी नजर आए थे।
मुरुगदास हैं इस फिल्म के निर्देशक
एक्टर ने खुद हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो ‘सिंकदर’ में कास्ट कर लिए गए हैं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि सलमान स्टारर इस फिल्म में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन ए.आर मुरुगदास कर रहे हैं।

फिल्म में सलमान लीड रोल में होंगे। उनके अपोजिट रश्मिका नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। वहीं मुरुगदास इसके डायरेक्टर होंगे।
पहली बार साथ काम करेंगे सलमान-रश्मिका
इससे पहले इसी महीने 9 मई को मेकर्स ने फिल्म से जुड़ी एक और अनाउंसमेंट की थी। मेकर्स ने बताया था कि फिल्म में सलमान के अपोजिट रश्मिका मंदाना को कास्ट किया गया है।
मेकर्स ने लिखा था, ‘हम सलमान के अपोजिट फिल्म ‘सिकंदर’ में रश्मिका का स्वागत करते हैं। दोनों का ऑन-स्क्रीन मैजिक देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’

मेकर्स ने इस साल ईद पर फिल्म की अनाउंसमेंट की थी।
फिल्म को प्राेड्यूस करेंगे साजिद नाडियाडवाला
इस फिल्म में सलमान और रश्मिका पहली बार साथ काम करेंगे। वहीं इसे ‘गजनी’ और ‘हॉलीडे’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले ए.आर मुरुगदास डायरेक्ट करेंगे। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हाेंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी।

नाडियाडवाला और सलमान कई सालों से साथ काम कर रहे हैं।
नाडियाडवाला संग दे चुके हैं कई हिट फिल्में
प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सलमान ‘जुड़वा’, ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘किक’ समेत कई हिट फिल्में दे चुके हैं। वहीं ‘सिकंदर’ से पहले मुरुगदास और सलमान साथ में 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘जय हो’ पर भी काम कर चुके हैं। मुरुगदास उस फिल्म के राइटर थे।