Saksham organization organized a family conference in Fatehpur | फतेहपुर में सक्षम संगठन ने आयोजित किया परिवार सम्मेलन: बच्चों की शिक्षा पर चर्चा, महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर – Fatehpur News


फतेहपुर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहायक संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की जिला इकाई द्वारा परिवार सम्मेलन (कुटुंब प्रबोधन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के अयोध्या कुटी में संपन्न हुआ, जहां मुख्य

.

शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर जोर

इस सम्मेलन का उद्देश्य दिव्यांगजनों, उनके परिवारों और संगठन के सदस्यों को एक मंच पर लाना था, ताकि आपसी परिचय के साथ बच्चों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर चर्चा हो सके। कार्यक्रम में कानपुर प्रांत के कोषाध्यक्ष शांति भूषण ने कहा कि वर्तमान समय में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।

संगठन के उद्देश्यों पर चर्चा

सक्षम कानपुर प्रांत के उपाध्यक्ष पियूष द्विवेदी ने संगठन की स्थापना और उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए फतेहपुर इकाई के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टीम का धन्यवाद भी किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला सचिव सीताराम सिंह चौहान ने बढ़ते महिला अपराधों पर चिंता व्यक्त की और समाज से महिलाओं को जागरूक करने में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

अतिथियों का स्वागत और सम्मान

जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने प्रांत कोषाध्यक्ष शांति भूषण का अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्त ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया।

ये सभी रहे मौजूद

इस अवसर पर अर्चना अग्रहरि अध्यक्षा महिला आयाम, डॉ नवनीत श्रीवास्तव,राजेश कुमार अध्यक्ष रोजगार आयाम, रणविजय सिंह कार्यालय प्रभारी, विभा मिश्रा सह प्रभारी एडवोकेसी आयाम, शिव प्रसाद त्रिपाठी सेवा केन्द्र संचालक, लकी साहू सह मीडिया प्रभारी, जितेन्द्र त्रिवेदी, हरी चौरसिया, शैलेंद्र कुमार रस्तोगी, सुरेन्द्र जायसवाल, समीर मिश्र, संजीव श्रीवास्तव, स्वदेश पुरवार, दीपक सिंह, भानु प्रताप जौहरी, आशीष अग्रहरि, सर्वेश शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *