Sairotsav 16 to 18 September Himachal Pradesh News | 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित होगा सायरोत्सव: एसडीएम की अध्यक्षता में फैसला; पहली बार महिला कबड्डी भी होगी – Arki News


अर्की बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम यादविंदर पॉल।

अर्की में राज्य स्तरीय सायरोत्सव के आयोजन को लेकर शनिवार को एसडीएम कार्यालय बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता एसडीएम यादविंदर पॉल ने की। उन्होंने कहा कि इस साल अर्की का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायरोत्सव 16,17 और 18 सितंबर को मनाया जाएगा।

.

इस मौके पर मेला कमेटी ने 16 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,17 सितंबर को सीपीएस संजय अवस्थी और 18 सितंबर को प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित होगी, जिसके आयोजन को लेकर समितियां गठित कर दी गई है। पॉल ने कहा कि मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए खेल की गतिविधियां करवाई जाएगी।

इसके जरिए वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे। इस बार मेले में पहली बार महिला कबड्डी भी होगी। इसके अलावा रस्साकशी, बैडमिंटन, शतरंज और कुश्ती भी होगी। सांस्कृतिक संध्याओं में बॉलीवुड गायक, पंजाबी गायक, हिमाचली गायक और स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *