Saif Ali Khan was not the first choice for Hum Tum | ऋतिक, आमिर और विवेक ने नहीं की ये फिल्म: फिर आया सैफ अली खान का नंबर और उनको मिल गया नेशनल अवॉर्ड

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2004 में आई रोमांटिक फिल्म हम तुम में सैफ अली खान का किरदार आज भी लोगों को याद है, लेकिन सैफ इस फिल्म के पहले चॉइस नहीं थे। हाल ही में डायरेक्टर कुणाल कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस रोल के लिए पहले ऋतिक रोशन, आमिर खान और विवेक ओबेरॉय से बात हुई थी।

रोल पहले ऋतिक को ऑफर हुआ

कुणाल कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया, ‘सबसे पहले हम ऋतिक के पास गए। ऋतिक से मेरी दोस्ती थी। इसलिए पहले उन्हीं के पास गए। उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और कहा कि मुझे स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई, बहुत शानदार है। ऋतिक ने कहा कि मुझे ये स्क्रिप्ट बहुत पसंद है। फिर ऋतिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं ये रोल निभा पाऊंगा।

कुणाल कोहली ने आगे बताया कि ऋतिक ने साफ-साफ कहा कि मैं ये रोल नहीं निभा पाऊंगा। अभी मैं सही मानसिक स्थिति में नहीं हूं। क्या आप एक-दो साल रुक सकते हैं? मेरी कुछ फिल्में रिलीज हो जाएं, उसके बाद देखूंगा। ऋतिक ने ये भी कहा कि मेरी कुछ फिल्में आने वाली हैं और मुझे पता है कि वो नहीं चलेंगी। मैं अभी बहुत खराब फेज में हूं। फिर ऋतिक ने कहा कि अगर आपको कोई और मिल जाए, तो उसी के साथ फिल्म बना लेना।

आमिर को भी स्क्रिप्ट दी गई

इसके बाद आमिर खान को स्क्रिप्ट सुनाने की कोशिश की गई, लेकिन उस वक्त वो रीना दत्ता से अलग होने की वजह से परेशान थे। उन्होंने साफ कह दिया कि वो स्क्रिप्ट सुनने की हालत में नहीं हैं।

विवेक ओबेरॉय से भी बात हुई

कुणाल कोहली ने बताया कि फिर विवेक ओबेरॉय से बात हुई। उन्होंने पहले फिल्म के लिए हां कहा और डेट्स भी दीं, लेकिन बाद में स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग करने लगे।

कुणाल ने सैफ को सही माना

फिर इसके बाद आदित्य चोपड़ा ने कुणाल कोहली से कहा कि आप सैफ अली खान के बारे में क्यों नहीं सोचते? कुणाल कोहली ने कहा कि मैंने 5 सेकंड में फिल्म के हर सीन में सैफ को सोच लिया और कहा कि वो तो शानदार लगेगा, लेकिन मैंने पूछा कि सैफ के साथ बनाओगे? उनकी कोई सोलो हीरो हिट फिल्म नहीं है। जिस पर आदित्य चोपड़ा ने कहा कि सैफ अली खान पर मुझे भरोसा है।

कुणाल कोहली ने यह भी बताया कि मुझे याद है कि फिल्म रिलीज वाले हफ्ते ऋतिक और सुजैन ट्रायल पर आए थे। सुजैन को फिल्म बहुत पसंद आई। ऋतिक ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सैफ ने ये किया। वो बिल्कुल सही चॉइस थी, मुझसे भी बेहतर। ऋतिक ने कुणाल कोहली से ये भी कहा कि मेरी भी फिल्म आ रही है, नहीं पता क्या होगा, लेकिन आपकी तो सुपरहिट है। बता दें कि हम तुम ना सिर्फ हिट रही, बल्कि सैफ को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *