12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैफ अली खान ने फिल्म आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाया था। जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा, ‘मुझे अभी भी समझ नहीं आया कि आखिकार समस्या क्या है। लेकिन, हां ये जरूर समझ में आ गया है कि भविष्य में उन्हें किस तरह के रोल को करने से बचना चाहिए।’
‘आदिपुरुष’ विवाद पर सैफ अली खान ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में सैफ अली खान से फिल्म आदिपुरुष के लिए उनके और डायरेक्टर ओम राउत के खिलाफ आलोचना और कानूनी मामलों के बारे में पूछा गया था। इसपर एक्टर ने कहा, ‘कोर्ट ने इस मामले में जो फैसला लिया था कि एक एक्टर स्क्रीन पर जो कुछ भी कहता है, उसका जिम्मेदार वह खुद होता है। ये थोड़ा परेशान करने वाला था।
खुद पर थोड़ा काबू रखना होगा
सैफ ने कहा ‘मुझे पता है कि बहुत से लोग कुछ भी कहने या फिर करने के लिए स्वतंत्र नहीं है। लेकिन हम सभी को खुद पर थोड़ा काबू रखना होगा और थोड़ा सावधान रहना होगा। वरना, परेशानी हो सकती है।’
धर्म जैसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए- सैफ
सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘तांडव सीरीज को लेकर भी खूब आलोचना हुई थी। जिसके बाद उन्हें यह एहसास हो गया कि धर्म जैसे कुछ विषय हैं, जिनसे दूर रहना चाहिए। अगली बार कोई मुझसे पूछेगा कि क्या तुम इस तरह का काम दोबारा करना चाहोगे तो मैं अपने अनुभव को ध्यान में रखते हुए नहीं कहूंगा।’
आदिपुरुष को लेकर हुआ था विवाद
बता दें, सुपर स्टार प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का जब टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म के कैरेक्टर्स का लुक देखने के बाद इसके बॉयकॉट की मांग शुरू हो गई थी। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को काफी ट्रोल करते हुए कहा गया था कि इसमें तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है।
आदिपुरुष में रावण बने थे सैफ अली खान
इधर, सैफ अली खान के रावण अवतार पर भाजपा, हिंदू महासभा और यूजर्स ने गुस्सा जताया था। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो उनके लुक को आतंकी खिलजी से कम्पेयर कर दिया था। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को चिट्ठी लिखकर फिल्म से आपत्तिजनक सीन और कंटेंट हटाने को कहा था। ऐसा न करने पर लीगल एक्शन लेने की चेतावनी भी दी थी।