Sai Sudarshan should get a chance on England tour- Ravi Shastri | साई सुदर्शन को इंग्लैंड दौरे पर मौका मिले- रवि शास्त्री: पूर्व कोच बोले- बुमराह, शमी और सिराज को अर्शदीप का साथ चाहिए

स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रवि शास्त्री ने कहा- भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए बड़े बदलाव करने होंगे। - Dainik Bhaskar

रवि शास्त्री ने कहा- भारत को इंग्लैंड दौरे के लिए बड़े बदलाव करने होंगे।

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को बड़े फैसले लेने होंगे। वे बोले- मैनेजमेंट को लेफ्ट हैंड ओपनर साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह देनी चाहिए। मुझे लगता है कि ये दोनों प्लेयर्स तीनों फॉर्मेट के लिए बेस्ट हैं।

शास्त्री ने सीरीज को लेकर कहा कि अगर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी फिट रहें तो इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा।

सुदर्शन एक क्लास प्लेयर हैं

ICC रिव्यू में होस्ट संजना गणेसन से बात करते हुए शास्त्री बोले, युवा साई सुदर्शन में तीनों फॉर्मेट का गेम मौजूद है। वे एक क्लास प्लेयर हैं और मैं उन्हें टेस्ट खेलते हुए भी देखना चाहता हूं। सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में इंग्लिश कंडीशन की आदत ढाल ली, लेफ्टी बैटर के रूप में उनकी टेक्निक बेहतरीन है। मुझे लगता है कि नए प्लेयर्स में अगर किसी को मौका देना है तो सुदर्शन बेस्ट चॉइस हैं।

साई सुदर्शन इंग्लैंड में 1 शतक और 1 फिफ्टी लगा चुके हैं।

साई सुदर्शन इंग्लैंड में 1 शतक और 1 फिफ्टी लगा चुके हैं।

तमिलनाडु के लिए दोहरा शतक लगा चुके सुदर्शन

साई सुदर्शन ने 2023 और 2024 में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेला। उन्होंने इंग्लिश कंडीशन में 5 मैच खेले और 1 शतक की मदद से 281 रन बना दिए। वे तमिलनाडु से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और अब तक 29 फर्स्ट क्लास मैचों में करीब 40 की औसत से 1957 रन बना चुके हैं। इनमें दिल्ली के खिलाफ एक दोहरा शतक भी शामिल है।

साई सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 की औसत से रन बनाते हैं। वे IPL के 18वें सीजन में 500 रन बनाने वाले भी पहले ही प्लेयर हैं।

साई सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 की औसत से रन बनाते हैं। वे IPL के 18वें सीजन में 500 रन बनाने वाले भी पहले ही प्लेयर हैं।

अर्शदीप भी स्कॉड का हिस्सा बने

शास्त्री ने कहा, मुझे टीम में लेफ्ट आर्म पेसर की भी जरूरत महसूस हो रही है। मुझे नहीं लगता कि अर्शदीप सिंह केवल व्हाइट बॉल से अच्छा करते हैं। अगर वे रेड बॉल से 15-20 ओवर बॉलिंग कर सकते हैं तो इस फॉर्मेट में भी अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं। अगर खलील अहमद फॉर्म में हैं तो उन्हें मौका मिले, मैं बस टीम में लेफ्ट आर्म पेसर को देखना चाहता हूं।

अर्शदीप और खलील ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया

अर्शदीप सिंह और खलील अहमद दोनों ने भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है, लेकिन दोनों अब तक रेड बॉल डेब्यू नहीं कर सके। अर्शदीप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 21 मैचों में 66 विकेट लिए हैं। वहीं खलील के नाम 19 मैचों में 52 विकेट हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ रखा गया था।

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं।

अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के साथ टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके हैं।

इंग्लैंड में 5 टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

IPL खत्म होने के बाद टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में यह भारत की पहली ही सीरीज है। पहला मैच 20 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। सीरीज 4 अगस्त तक चलेगी। टीम इंडिया को पिछली 2 टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से हार मिली। ऐसे में टीम कई बदलाव के साथ इंग्लैंड जा सकती है।

————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सुदर्शन सबसे तेज 2000 टी-20 रन बनाने वाले भारतीय

IPL में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हरा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस जीत से गुजरात ने पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में भी जगह बना ली। GT के साई सुदर्शन टी-20 में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले भारतीय बन गए। राशिद खान ने फील्डिंग करते हुए बेहतरीन रनिंग कैच पकड़ा। वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल DRS से नाखुश होकर अंपायर से बहस करते नजर आए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *