Sagar, Aman, Vansh, Krish, Vishal, Ritisha and Roshni won gold | सागर, अमन, वंश, कृष, विशाल, रितिशा और रोशनी ने जीते गोल्ड – Jalandhar News


जालंधर| स्वामी मोहन दास मॉडल स्कूल के युवा खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में प्रतिभा, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करके एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया। इस दौरान अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 वर्ग के मुकाबले करवाए गए।

.

स्कूल के प्रबंधन, प्रधानाचार्या और स्टाफ ने सभी विजेताओं को उनकी कड़ी मेहनत, लगन और खेल भावना के लिए बधाई दी। उनकी उपलब्धियों ने न केवल स्कूल का नाम रोशन किया, बल्कि उनके साथियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण भी स्थापित किया।

अंडर 17 लड़कों के वर्ग में आठवीं के सागर, नौवीं के अमन पांडे ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तर के मुकाबले में अपना नाम पक्का किया है। वहीं, 10वीं के जोशन ने कांस्य पदक जीता। अंडर 19 वर्ग में 11वीं कक्षा के वंश कंगोत्रा ने स्वर्ण पदक हासिल किया।

अंडर 14 लड़कों के वर्ग में सातवीं कक्षा के कृष और आठवीं के विशाल यादव ने गोल्ड मेडल जीता और राज्य स्तर पर क्वालीफाई किया। सातवीं के गुरनूर और कार्तिक तिवारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इसके अलावा छठी कक्षा के साहिब सिंह और सातवीं के तरुण कुमार ने कांस्य पदक जीता।

अंडर-17 में आठवीं की रितिशा ने स्वर्ण पदक जीता और स्टेट लेवल के लिए अपना स्थान पक्का किया। दसवीं की अंजलि ने कांस्य पदक जीता। इसी तरह अंडर 19 में 11वीं की रोशनी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *