Sadar Hospital has been connected with e-hospital service | ई-हॉस्पिटल सेवा से जुड़ चुका है सदर अस्पताल: ऑनलाइन क्यूआर कोड स्कैन कर मरीज खुद ही बना रहे पर्ची – Ranchi News

राजधानी का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सदर हॉस्पिटल सुपरस्पेशियलिटी अब ई-हॉस्पिटल सर्विस से जुड़ चुका है। इससे मरीजों की पूरी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। वहीं, क्यूआर कोड स्कैन कर मरीजों ने खुद से रजिस्ट्रेशन भी कराना शुरू कर दिया है। इससे मरीजों

.

अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाकर काउंटर से पर्ची का प्रिंट ले रहे हैं। सदर में इसके लिए जगह-जगह पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे मरीजों को रजिस्ट्रेशन करने में कोई परेशानी न हो।

हालांकि अब भी जानकारी के अभाव में लोग इस सुविधा का ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे। लेकिन जैसे-जैसे जानकारी बढ़ रही है, वैसे रोजाना क्यूआर कोड को स्कैन करने वालों व सेल्फ रजिस्ट्रेशन करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सेल्फ रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सदर में 10 रुपए शुल्क निर्धारित है, ऐसे में मरीजों को 10 रुपए कैश नहीं होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इससे भी अब निजात मिल गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *