सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ दो दिन की महेश्वर यात्रा पर आए।
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ दो दिन की निजी यात्रा पर महेश्वर पहुंचे। उन्हें देखने के लिए काफी लोग इकट्ठा थे। उन्हें देखते ही क्रिकेट प्रेमियों ने ‘आला रे आला सचिन आला’ और ‘भारत का रत्न कैसा हो, सचिन जैसा हो’ जैसे नारे
.
प्रशंसक उनके साथ एक तस्वीर खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब दिखे। सचिन ने भी सहजता दिखाते हुए कुछ देर तक लोगों के साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन बढ़ती भीड़ के कारण उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। देखिए तस्वीरें

सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ दो दिन की निजी यात्रा पर महेश्वर पहुंचे।

प्रशंसकों और लोगों ने गुलदस्तों से उनका स्वागत किया।

प्रशंसक उनकी एक झलक पाने बेताब दिखे। उन्हें आला रे आला सचिन आला के नारे लगाए।

प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाए। सेल्फी भी ली।
किले और पर्यटन स्थलों का करेंगे दौरा सचिन पत्नी डॉ. अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ महेश्वर के अहिल्या फोर्ट हेरिटेज होटल में ठहरे हैं। वे महेश्वर और आसपास के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करेंगे। उनके कार्यक्रम में महारानी अहिल्याबाई का महल और किला, नर्मदा आरती और भगवान काशी विश्वनाथ और राजराजेश्वर मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। एसडीओपी श्वेता शुक्ला और थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित अन्य अधिकारी सुरक्षा के लिए मौके पर मौजूद थे। सचिन प्रवास के दौरान महेश्वर की समृद्ध विरासत और संस्कृति से रूबरू होंगे।