Sachet-Parampara accused of plagiarism | सचेत-परंपरा पर लगा धुन चोरी का आरोप: इंटरनेशनल म्यूजिक आर्टिस्ट ने ‘रांझण’ गाने पर किया दावा, कंपोजर कपल ने लिया लीगल एक्शन

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में काजोल और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ के सुपरहिट गाने रांझण पर धुन चोरी का आरोप लगा था। अब इस पर गाने की कंपोजर जोड़ी सचेत-परंपरा ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने गाने के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। साथ ही, आरोप लगाने वाले शख्स पर लीगल एक्शन लिया है।

सचेत-परम्परा ने कहा- ‘जो व्यक्ति यह आरोप लगा रहा है कि उसने रांझण के लिए म्यूजिक बनाया है, वो पूरी तरह से निराधार आरोप लगा रहा है। उसका साफ मकसद विवाद पैदा करना और फेम पाना है। अपने वकील से सलाह लेने के बाद, हमने मानहानि का नोटिस जारी किया है। हम अपने काम को बदनाम करने के इस दुर्भावनापूर्ण कोशिश के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। हमने पहले ही यूट्यूब, स्पॉटिफाई और बाकी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को सेशन फाइल्स और पियानो स्कोर दिए हैं। सभी ने हमारे ओनरशिप को कंफर्म किया है और किसी भी अन्य कॉपीराइट दावे को खारिज कर दिया है।’

बता दें कि इंटरनेशनल म्यूजिक आर्टिस्ट KMKZ ने टी-सीरीज और सचेत-परंपरा पर प्लेगरिज्म का आरोप लगाया। KMKZ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘मैंने भारत में नंबर वन गाना बनाया और मुझे इसके बारे में पता भी नहीं चला। मैं एक म्यूजिक प्रोड्यूसर हूं। मैं ऑनलाइन बीट्स बेचता हूं और मुझे KMKZ के नाम से जाना जाता है। मैंने यह बीट करीब 2 साल पहले पोस्ट की थी और फिर हाल ही में किसी ने मुझे यह मैसेज भेजा कि उन्हें एक गाना मिला है और उन्होंने पियानो को मेरी बीट्स में से एक के रूप में पहचाना लेकिन उन्होंने मुझे क्रेडिट नहीं दिया। इसलिए वे चाहते थे कि मुझे इसके बारे में पता चले।’

KMKZ ने आगे कहा- ‘मैंने चेक किया कि Spotify पर इसके 29 करोड़ स्ट्रीम हैं और अगर आप गाने के क्रेडिट देखें तो आपको पता चलेगा कि यह टी-सीरीज का है। इसलिए मैंने ईमेल भेजना शुरू किया। मैंने आर्टिस्ट को ईमेल किया। मैंने टी-सीरीज के सभी लोगों को ईमेल किया जिन्हें मैं ढूंढ सका, लेकिन किसी से भी मुझे कोई जवाब नहीं मिला। इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि अब क्या करूं क्योंकि उन्होंने लगभग यूट्यूब से धुनें चुरा लीं और मुझसे कॉन्टैक्ट नहीं किया, मुझे पैसे नहीं दिए, मुझे क्रेडिट नहीं दिया, वगैरह। उनका गाना इंडियन बिलबोर्ड पर नंबर वन है।’

बता दें कि कृति सेनन पर फिल्माए गाए इस गाने को परंपरा ठाकुर ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले इसी फिल्म के एक और गाने ‘मैया’ पर चोरी का आरोप लग चुका है। इस गाने के सचेत और परंपरा ने ही आवाज दी है। ये आरोप कोलकाता की कंपोजर राजश्री मित्तर ने लगाया था और उन्होंने मेकर्स को कानूनी नोटिस भी भेजा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *