Russia Ukraine War; Kazan Building Drone Attack Video Update | 9/11 | रूस के कजान में ​​​​​​​9/11 जैसा अटैक: यूक्रेन ने 8 ड्रोन दागे, 6 रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया; कजान एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रोकी गईं


मॉस्कोकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
यूक्रेन की तरफ से 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक सिर्फ 2 अटैक के ही वीडियो सामने आए हैं। - Dainik Bhaskar

यूक्रेन की तरफ से 6 इमारतों पर ड्रोन अटैक बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक सिर्फ 2 अटैक के ही वीडियो सामने आए हैं।

रूस के कजान शहर में शनिवार सुबह अमेरिका के 9/11 जैसा हमला हुआ। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, यूक्रेन ने कजान में 8 ड्रोन अटैक हुए जिनमें से 6 रिहायशी इमारतों पर किए गए है। हमला मॉस्को से 800 किलोमीटर दूर हुआ। अभी तक हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है।

सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें कई ड्रोन इमारतों से टकराते नजर आ रहे हैं। इन हमलों के बाद रूस के दो एयरपोर्ट्स को बंद कर दिया गया है।

अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह से 4 प्लेन हाईजैक कर हमला किया था। इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 अहम इमारतों में क्रैश कराए गए। पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ। बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर से जा टकराया। 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से जा टकराया था।

रूस पर 4 महीने पहले भी इसी तरह से हमला किया गया था। यूक्रेन ने रूस के सारातोव शहर में 38 मंजिला रिहायशी इमारतों वोल्गा स्काई को निशाना बनाया था। यहां रूस का स्ट्रैटजिक बॉम्बर मिलिट्री बेस भी है। हमले में 4 लोग घायल हुए थे। जिसके बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन पर 100 मिसाइल और 100 ड्रोन दागे थे। इसमें 6 लोगों की मौत हुई थी और 150 से ज्यादा घायल हुए थे।

4 दिन पहले की गई थी रूस के न्यूक्लियर चीफ की हत्या

4 दिन पहले ही रूस के न्यूक्लियर चीफ इगोर किरिलोव की मंगलवार को मॉस्को में हुए एक ब्लास्ट में मौत हो गई थी। हमले के वक्त किरिलोव अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे, उसी वक्त नजदीक खड़े स्कूटर में ब्लास्ट हो गया। इसमें किरिलोव के साथ-साथ उनका अस्टिटेंट भी मारा गया था।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले बताया था कि किरिलोव की हत्या यूक्रेन ने ही कराई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी (SBU) से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

पुतिन ने दो दिन पहले ही कहा था जंग रोकने को तैयार है

दो दिन पहले ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि वे यूक्रेन जंग को रोकने के लिए तैयार हैं। इसके लिए वे ट्रम्प से बातचीत करने को तैयार हैं। पुतिन ने कहा कि उनके बीच चार साल से भी ज्यादा वक्त से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन अगर ट्रम्प चाहें तो वे उनसे मिलने को तैयार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइडेन सरकार जल्द ही यूक्रेन के लिए अपने आखिरी सिक्योरिटी असिस्टेंट इनिशिएट पैकेज का ऐलान करेगी। अनुमान के मुताबिक इसमें यूक्रेन को 1.2 बिलियन डॉलर का पैकेज दिया जाएगा। हालांकि घोषणा के बाद ही असल रकम का पूरी तरह पता चल पाएगा।

यह खबर अपडेट की जा रही है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *