2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
रूस ने यूक्रेनी आर्मी पर ड्रोन से अटैक किया। हमले में यूक्रेन की 2s22 होवित्जर बोहदाना तोप तबाह हो गई। यह तोप खार्किव से 20 किमी उत्तर बोर्शचेवाया में तैनात थी। इस हमले में यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की जानकारी नहीं हैं। रूसी टेलीग्राम चैनल ने ड्रोन अटैक का वीडियो शेयर किया है। वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें।