Rupnagar Trolley Full Gravel Overturn Shop News Update | रूपनगर में बजरी से भरा ट्राला दुकान पर पलटा: ड्राइवर मौके से फरार, ट्रांसफॉर्मर को भी नुकसान पहुंचा – Ropar (Rupnagar) News


निक्कूवाल मोड़ के पास ट्राला बेकाबू होकर पलट गया।

रूपनगर में आज यानी बुधवार को एक बजरी से लदा ट्राला बेकाबू होकर दुकान पर पलट गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घटना श्री आनंदपुर साहिब के निक्कूवाल मोड़ पर सुबह 4 बजे की है। ट्राला (PB11DH9542) रूपनगर की तरफ जा रहा था।

.

निक्कूवाल मोड़ पर स्थित तेलू राम की बेकरी को काफी नुकसान पहुंचा। एक स्थानीय ड्राइवर से सूचना मिलने पर जब तेलू राम मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का बड़ा हिस्सा ट्राले के नीचे दब गया है।दुकान के पास स्थित बिजली का ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। सौभाग्य से ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट नहीं हुआ।

सुबह के समय सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ। ग्रामीणों की मदद से कुछ समय बाद रास्ता साफ कर दिया गया। घटना के कई घंटे बाद भी न तो पुलिस और न ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *