Run for Farmer program organized on Farmers’ Day | किसान दिवस पर रन फॉर फॉर्मर कार्यक्रम का आयोजन: सांसद विजय बघेल ने दिखाई हरी झंड़ी, विजेताओं को किया सम्मानित – durg-bhilai News

रन फॉर फार्मर में बच्चे ने लगाई दौड़

भिलाई के जयंती स्टेडिम में सोमवार सुबह रन फॉर फार्मर का आयोजन किया गया। किसान दिवस के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के युवा बच्चे और बीएसपी के लोगों ने दौड़ लगाई। इस दौरान सांसद विजय बघेल ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।

.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिन पर हर साल किसान दिवस का आयोजन किया जाता है। भिलाई में यह आयोजन धावला फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। इस फाउंडेशन में भिलाई स्टील प्लांट के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। धावला फाउंडेशन के डायरेक्टर विजय धावला ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को शुरू कराया।

दौड़ में 3 सौ से अधिक लोग हुए शामिल

दौड़ में 3 सौ से अधिक लोग हुए शामिल

दोड़ सुबह 8 बजे भिलाई होटल के सामने जयंती स्टेडियम मैदान में कराई गई। इसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया, जिसमें एसएसबी, सीआईएसएफ के जवान, सीनियर सिटिजन और बच्चे शामिल रहे। यह दौड़ किसानों के सम्मान में 4 एज केटेगरी में आयोजित की गई थी।

विजेताओं को सम्मानित करते सांसद विजय बघेल

विजेताओं को सम्मानित करते सांसद विजय बघेल

सभी विजेताओं को संस्था की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। सभी विजेताओं को सम्मानित करने के बाद सांसद विजय बघेल ने कहा कि देश की मोदी सरकार किसानों को उन्नत बनाने का कार्य लगातार कर रही है। इसके लिए इस तरह के आयोजन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि धावला फाउंडेशन में इसमें अच्छा कार्य कर रहा है।

फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विजय धलवा ने बताया कि उनकी संस्था लगातार किसानों को उन्नत खेती और तकनीक की ओर अग्रसर कर रही है। अलग-अलग स्थान पर जाकर उनके एक्सपर्ट की टीम निशुल्क कक्षाएं लेकर किसानों को प्रशिक्षण भी देती हैं, जिससे किसान खेती को बिजनेस के रूप में ले सकें और उन्हें साल भर रोजगार मिल सके।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *