Rules Change From 1st May 2024; Gas Cylinder Price | ICICI YES Bank Saving Account Charges | कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे: एविएशन फ्यूल महंगा होने से फ्लाइट टिकट के दाम बढ़ सकते हैं, आज से हुए 5 बड़े बदलाव

  • Hindi News
  • Business
  • Rules Change From 1st May 2024; Gas Cylinder Price | ICICI YES Bank Saving Account Charges

नई दिल्ली19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नया महीना यानी मई अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। इन बदलावों का असर आपकी जिंदगी और जेब पर भी होगा। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 20 रुपए तक सस्ता हो गया है। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम बढ़ने से हवाई सफर महंगा हो सकता है। वहीं अगर आपका सेविंग्स अकाउंट ICICI या यस बैंक में है तो अब ज्यादा चार्ज देना होगा।

हम आपको आज से हुए ऐसे ही 5 बदलावों के बारे में बता रहे हैं…

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटा गए हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1764.50 रुपए में मिल रहा था। वहीं कोलकाता में सिलेंडर अब 20 रुपए घटकर 1859 रुपए में मिल रहा है। पहले इसके दाम 1879 रुपए थे। मुंबई में सिलेंडर 1717.50 रुपए से 19 रुपए कम हो कर 1698.50 का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का मिल रहा है।

हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 का मिल रहा है।

2. ICICI ने सेविंग अकाउंट से जुड़े नियमों में किया बदलाव
ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट के डेबिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। अब ग्रामीण क्षेत्र में ग्राहकों को डेबिट कार्ड के लिए सालाना 99 रुपए और शहरी क्षेत्र में 200 रुपए की फीस देनी होगी। इसके साथ ही, 25 पेज की चेक बुक के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन उसके बाद के प्रति पेज चेकबुक के लिए 4 रुपए का चार्ज देना पड़ेगा। IMPS ट्रांजैक्शन अमाउंट को 2.50 रुपए से लेकर 15 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन तय किया गया है।

3. ATF की कीमत 749.25 रुपए तक बढ़ी, हवाई सफर महंगा हो सकता है
ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 749.25 रुपए महंगी होकर 1,01,642.88 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है।

शहर नए दाम (रुपए/KL) पुराने दाम (रुपए/KL) बदलाव (रुपए/KL)
दिल्ली 1,01,642.88 100,893.63 749.25
कोलकाता 1,10,583.13 109898.61 684.52
मुंबई 95,173.70 94,466.41 707.29
चेन्नई 1,05,602.09 104973.36 628.73

4. यस बैंक में मिनिमम बैलेंस के नियमों में बदलाव
यस बैंक के सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर लगने वाले चार्जेस में बदलाव किया है। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, अब यस बैंक के प्रो मैक्स सेविंग अकाउंट्स के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस 50,000 रुपए न मेंटेन करने पर 1,000 रुपए तक का चार्ज लिया जाएगा। ववहीं, “प्रो प्लस”, “Yes Respect SA” और “Yes Essence SA” खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस मेंटेन न करने पर मैक्सिमम चार्ज 750 रुपए वसूला जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

5. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड पेमेंट पर लगेगा GST
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि यूटिलिटी बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की कुल राशि 20,000 रुपए से अधिक होने पर वह 1% + जीएसटी अतिरिक्त लगाएगा। फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड, एलआईसी क्लासिक और एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड इस दायरे में नहीं आएंगे।

इसलिए, यदि एक स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल ट्रांजैक्शन (गैस, बिजली और इंटरनेट) का टोटल 20,000 रुपए या उससे कम है, तो कोई सरचार्ज नहीं है। हालांकि, यदि वे 20,000 रुपए से अधिक जाते हैं, तो 1% सरचार्ज के ऊपर 18% अतिरिक्त जीएसटी लगेगा।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 मई को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *