RUHS; Permission granted for admission in diploma and degree, after medical and dental, now pharmacy college can also be opened | आरयूएचएस; डिप्लोमा व डिग्री में प्रवेश के लिए मिली अनुमति, मेडिकल और डेंटल के बाद अब फार्मेसी कॉलेज भी खुल सकेगा – Jaipur News


फार्मेसी में डिप्लोमा व डिग्री करने वालों के लिए राहत की खबर है। आरयूएचएस कॉलेज ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में सत्र 2024-25 से डिप्लोमा इन फार्मेसी, बैचलर ऑफ फार्मेसी और मास्टर इन फार्मेसी में कम फीस में प्रवेश लेकर कोर्स कर सकेंगे। हालांकि फीस का निर

.

वो सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

{डिग्री स्तर पर आरयूएचएस का खुद का कॉलेज होगा। डिप्लोमा व डिग्री में प्रवेश के लिए टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा। डिप्लोमा इन फार्मेसी में 60, बैचलर ऑफ फार्मेसी में 60 और मास्टर इन फार्मेसी (फार्मास्यूटिक्स) में छह सीटें होगी। इस साल अक्टूबर से सत्र प्रारंभ होगा। खुद की खाली पड़े भवन में फार्मास्यूटिकल कॉलेज संचालित होगा।

{जयपुर में डिग्री कॉलेज खुलने से राज्य के बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।

{सरकार की ओर से आरयूएचएस को फार्मेसी, नर्सिंग और पब्लिक हेल्थ संस्थान के लिए जगतपुरा में जमीन आवंटित कर चुकी है।

{डिप्लोमा कोर्स के लिए सरकारी स्तर पर जयपुर में एसएमएस परिसर स्थित फार्मेसी संस्थान (पीएचटीआई) 30 साल से संचालित हैं।

खुद का संघटक कॉलेज होने पर, नैक के लिए आवेदन करना आसान

राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने हॉल ही में आयोजित मीटिंग में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को संघटक कॉलेज खोलने के लिए निर्देश दिए हैं। संघटक कॉलेज होने से न केवल नैक की मान्यता के लिए भी आवेदन करना आसान बल्कि केन्द्र व राज्य सरकार से भी अनेक तरह के फायदे मिल सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *