कड़ाके की ठंड के बीच भोपाल के श्री बड़वाले महादेव मंदिर, बटेश्वर में सोम प्रदोष का विशेष आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट द्वारा तड़के नियमित रुद्राभिषेक के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
.
समिति के संजय अग्रवाल ने बताया कि सायंकाल बाबा बटेश्वर का दूध और शकर से महा रुद्राभिषेक किया गया। इसके बाद फूलों से दिव्य श्रृंगार कर बाबा के दरबार को आकर्षक रूप दिया गया। बढ़ती शीत लहर को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष रूप से अलाव जलाया गया, ताकि श्रद्धालु ठंड से राहत पा सकें।

श्री बड़वाले महादेव मंदिर, बटेश्वर में सोम प्रदोष का विशेष आयोजन।
समिति द्वारा जानकारी दी गई कि सर्दी के दिनों में प्रतिदिन शिव परिवार को गरम वस्त्र और शाल ओढ़ाए जा रहे हैं। वहीं भोग में तिल-गुड़ से बने पारंपरिक व्यंजन अर्पित किए गए। रात्रि 10 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान समिति के सभी सदस्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
