जालंधर | थाना डिवीजन नंबर-7 में एसएचओ भूषण कुमार और आप नेता कीमती भगत के बीच तीखी बहस के बीच उस समय हंगामा हुआ, जब नेता के कारपेंटर भतीजे मोहित और साथी योगेश को पुलिस ने फ्रैंड्स एवेन्यू के रहने वाले सहजवीर सिंह की मां की शिकायत पर थाने बुलाया गया था
.
एक घंटे बाद एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया। एसएचओ भूषण कुमार ने कहा-चोरी के केस की जांच के लिए मोहित और योगेश को बुलाया था। जांच चल रही थी कि मेरा तबादला हो गया। नया एसएचओ आगे की जांच करेगा। उधर,सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि एसएचओ को दुर्व्यवहार के कारण लाइन हाजिर किया गया है।
{7 से लेकर 10 मई के बीच चोरी हुई : फ्रैंड्स कॉलोनी के रहने वाले सहजवीर सिंह ने कहा-उनके घर कारपेंटर का काम मोहित और योगेश ने किया था। 12 अप्रैल को काम रोक दिया गया। इसके बाद 7 मई से 10 मई तक इन्हीं के हवाले घर को छोड़कर चले गए। 6 जून को मां को कैश की जरूरत थी। जब लॉकर खोला तो 6 तोले के सोने की चूड़ियां और 60 हजार का कैश गायब था।
कीमती भगत ने कहा-एसएचओ ने सोमवार को मोहित को फोन कर थाने बुलाया कि चोरी की शिकायत आई है। मोहित थाने खुद आ गया। मेरे भाई ने मोहित को लेकर उनके रूम में एसएचओ से पूछा कि क्या बात हुई तो एसएचओ ने उन्हें धक्के मार कर थाने से निकाल दिया। इतना ही एक मुलाजिम को कहा-उसने उसे थप्पड़ मारे। एसएचओ ने फिर मंगलवार सुबह 10 फिर बुलाया।
बाद दोपहर तीन बजे तक बिना कारण बैठा कर रखा। कीमती भगत ने कहा- एसएचओ को कॉल तो उन्हें नहीं उठाया। वह खुद थाने आ गए। मैंने एसएचओ से इतना ही पूछा कि कोई चोर खुद दो बार थाने नहीं आता।