Ruckus during coupe cutting training in Korba | कोरबा में कूप कटिंग प्रशिक्षण के दौरान हंगामा: ग्रामीणों ने प्रशिक्षण की जानकारी नहीं देने का लगाया आरोप, पेड़ों की कटाई का विरोध – Korba News

कोरबा में तराईमार के जंगल में कूप कटिंग के लिए आयोजित प्रशिक्षण के दौरान कोलगा के ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप प्रशिक्षण के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई थी। ग्रामीणों ने प्रशिक्षण स्थल पर ही पेड़ों की कटाई का विरोध शुर

.

हालात को देखते हुए मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद पुलिस, वन विभाग और ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर हुआ। करीब ढाई घंटे तक चली इस वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हो गए और प्रशिक्षण कार्यक्रम रिस्टार्ट हो पाया। ये प्रशिक्षण कार्यक्रम पसरखेत रेंज के तराईमार जंगल के कक्ष क्रमांक 1128 में चल रहा था।

प्रशिक्षण के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

प्रशिक्षण के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए।

जिसमें मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) प्रभात मिश्रा भी पहुंचे हुए थे। इसके अलावा कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम, कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत और सारंगढ़, मुंगेली, बिलासपुर के वनमंडलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। सीसीएफ मिश्रा ने बताया कि एसीआई के तहत किस तरह के पेड़ों की कटाई की जा सकती है। इसके लिए पेड़ का चुनाव कैसे किया जाना है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *