Ruckus by family members after death of patient in hospital | अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा – Nawada News

.

सदर अस्पताल में सोमवार की देर रात आपातकालीन वार्ड में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों द्वारा जमकर बवाल काटा गया। परिजनों का बवाल देख सदर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अपनी जान बचाते हुए भाग निकला। दरअसल रूपौ थाना के चौकीदार बनवारी पासवान को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था।

जिससे चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो था।जिसे परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। उस समय ड्यूटी पर चिकित्सक मनोज कुमार मौजूद थे। डॉ मनोज कुमार के देख रेख में इलाज चल रहा था। लेकिन अचानक मरीज की हालत गंभीर हो गई और मरीज की मौत हो गई। मरीज के मौत के बाद परिजन डाक्टर पर इलाज के लापरवाही लगाकर डॉक्टर के साथ उलक्ष गये। परिजन व डॉक्टर को उलझते देख सभी गार्ड वहां से भाग निकले ।सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि मरीज के मौत के परिजन डॉ चैम्बर में घुस गए और जमकर बवाल काटा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *