RTO ने पकड़े 6 वाहन:15 वाहनों से वसूले 95000 रुपए



मुरैना की क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने जिले में संचालित स्कूल वाहनों की चैकिंग की कार्यवाही की। इसके अन्तर्गत अम्बाह एवं दिमनी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में पहुंचकर स्कूल परिसर में खड़े वाहनों का भौतिक निरीक्षण किया । वाहनों के दस्तावेजों एवं जरूरी उपकरणों की जाच की गई एवं मार्ग पर संचालित स्कूल वाहनों की चैकिंग के लिए चैकिंग पॉईट भी लगाये गये। चैकिंग की कार्यवाही के अन्तर्गत उनके साथ, परिवहन आरक्षक जितेन्द्र तोमर एवं होमगार्ड सैनिक सहित कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे। परिवहन विभाग द्वारा चलाए गए चैकिंग अभियान द्वारा वाहनों में बीमा फिटनेस आदि की चैकिंग के अन्तर्गत 67 से अधिक स्कूल वाहनों को चैक किया गया। जिसमें मोटरयान अधिनियम की धारा का उल्लंघन करने पर 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 93 हजार 500 रूपये का राजस्व वसूला गया। कार्यवाही के दौरान भिन्न-भिन्न स्कूलों के नियम विरूद्ध संचालित 06 स्कूल वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस थानों में रखवाया गया। मुरैना जिले के अन्तर्गत संचालित समस्त वाहन मालिकों को सूचित किया है कि वाहन के वैध दस्तावेज पूर्ण होने पर ही वाहन का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे चैकिंग के दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सकें। वाहन का वैध परमिट ,फिटनेस ,बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण-पत्र होना चाहियें। चालक, परिचालक का व्यवसायिक लायसेंस वैध होना चाहियें। वाहन में रिफ्लेक्टर टेप, व्हीएलटीडी डिवाईस, जीपीएस, कैमरा, स्पीड लिमिट डिवाईस लगा एवं चालू हालात में होना चाहियें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *