RSS pracharak Sohan Parmar receives death threat | RSS प्रचारक सोहन परमार को जान से मारने की धमकी: शाजापुर में मामला दर्ज; ‘बात और बंदा खत्म’ करने का वीडियो बनाकर भेजा – shajapur (MP) News

शाजापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक सोहन परमार को फोन पर अश्लील गालियां और जान से मारने की धमकी मिली है। इस मामले में शाजापुर पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

परमार ने पुलिस को बताया कि यह घटना 20 अक्टूबर 2025 की रात 10:22 बजे संघ कार्यालय लालपुरा, शाजापुर में हुई। उस समय वे राज सोनी, अजय परमार और गिरिराज पाटीदार के साथ कक्ष में बैठे थे। उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया, जिसे उन्होंने स्पीकर पर डाल दिया था।

फोन करने वाले व्यक्ति ने परमार को आरएसएस कार्यकर्ता और हिंदू समाज का रक्षक बताते हुए अश्लील गालियां दीं। उसने हिंदू समाज और संघ के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, “तू मिल, तेरा गला रेतकर खत्म कर दूंगा।”

थाने में काम करते पुलिसकर्मी।

थाने में काम करते पुलिसकर्मी।

वीडियो भेजकर दी धमकी

परमार के अनुसार, उसी रात उस नंबर से कई बार फोन आए, लेकिन उन्होंने नहीं उठाए। इसके बाद उन्हें वॉट्सऐप पर भी कॉल किए गए और धमकी भरे वीडियो भेजे गए। एक वीडियो में कहा गया, “जीवन क्या टारगेट क्या है तुम्हारा, बच्चे जो हमारे और हमारी फैमिली को तकलीफ देगा खत्म कर देंगे। बात भी और बंदा भी।”

शाजापुर पुलिस ने दर्ज किया केस

फरियादी सोहन परमार की शिकायत पर शाजापुर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2), 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का मानना है कि यह कृत्य समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाने के इरादे से किया गया है। मामले की विवेचना जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *