बिहार में हो रहे 4 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं। सीएम नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। वो आज इमामगंज और बेलागंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी चुनाव लड़ रही
.
बिहार की अन्य खबरें पढ़िए
कपड़ा कारोबारी को मारी गोली
छपरा में कपड़ा कारोबारी को लूट के दौरान गोली मारी गई है। गोली मारने के बाद बदमाश 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। कारोबारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बदमाशों ने बाइक से कारोबारी की स्कॉर्पियो का पीछा कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घायल की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी श्याम किशोर रस्तोगी के रूप में हुई है।घटना शनिवार की रात एकमा परसा मुख्य मार्ग की है।
सहरसा में शुक्रवार को बिहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी हुई। आरोपी की ग्रामीणों की पिटाई की है। युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दो समुदाय के बीच का मामला होने के कारण गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, आरोपी अस्पताल में भर्ती है।
भागलपुर में नाबालिग मर्डर केस में 3 अरेस्ट
भागलपुर में अपहरण के बाद मो. आलम (16) हत्याकांड मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही शव भी बरामद कर लिया है। पहले ये जानकारी सामने आई थी कि मो. आलम की फिरौती के लिए हत्या की गई है, लेकिन मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी डॉ के रामदास ने बताया कि प्रेम प्रसंग में नाबालिग की हत्या की गई थी। पूरी खबर पढ़िए
बिहार के 4 शहरों का AQI 200 के पार
बिहार में अभी पूरे तरीके से ठंड की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि, रात में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि ‘अगले तीन से चार दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। दिन में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी।’ वहीं, राज्य के कई जिलों की हवा ज्यादा प्रदूषित है। हवा में नमी बढ़ने के कारण धूल कण की मात्रा बढ़ गई है। इससे हवा की क्वालिटी खराब हो रही है। पूरी खबर पढ़िए