Royal Enfield Flying Flea S6 Electric Scrambler Unveiled at Motoverse 2025 | मोटोवर्स 2025- रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली S6 रिवील: स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली भारत में पहली इलेक्ट्रिक बाइक, फुल चार्ज में 150km किलोमीटर चलेगी


नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन टू-व्हीलर मैन्यूफैक्चरर रॉयल एनफील्ड ने गोवा में चल रहे बाइकिंग इवेंट मोटोवर्स-2025 में इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली S6 को रिवील कर दिया है। स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली भारत में ये पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइिकल है। इसे हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटोमोटिव शो EICMA-2025 में पेश किया गया था।

ये कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक बाइक है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल मोटोवर्स-2024 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक फ्लाइंग फ्ली C6 को पेश किया था। नई ई-बाइक C6 का ही स्क्रैम्बलर वर्जन है, जिसे रेट्रो लुक के साथ ऑफ-रोड राइडिंग के लिए तैयार किया गया है।

कंपनी का कहना है कि ये प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर सेगमेंट में एंट्री करेगी, जिसमें फ्रेम-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर और चेन ड्राइव से हाई टॉर्क मिलेगा। इसे 2027 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 2.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

डिजाइन, डायमेंशन और कलर ऑप्शन

फ्लाइंग फ्ली S6 का डिजाइन रेट्रो स्क्रैम्बलर स्टाइल पर बेस्ड है। यह गोल LED हेडलाइट, टीयरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक और स्लिम प्रोफाइल के साथ आई है। सीट के नीचे गोल्ड-फिनिश्ड इनवर्टेड फोर्क इसे प्रीमियम टच देता है।

एंड्युरो-स्टाइल सीट से राइडर को सिटी या ऑफरोड दोनों जगह कम्फर्ट मिलेगा। डायमेंशन की डिटेल अभी नहीं बताई गई हैं, लेकिन स्लिम बॉडी से वजन लाइट रखा गया है। कलर ऑप्शन में मैट ब्लैक या ग्रीन शेड्स एक्सपेक्टेड हैं, जो रेट्रो वाइब देंगे।

परफॉर्मेंस: फुल चार्ज में 150km की रेंज

परफॉर्मेंस के लिए S6 में फ्रेम-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो चेन ड्राइव के साथ हाई इनिशियल टॉर्क देती है। खासकर ऑफ-रोड और ट्रेल राइडिंग के लिए परफेक्ट है। मैग्नीशियम केसिंग वाला फिन्ड बैटरी पैक पैसिव एयर-कूलिंग से वेट ऑप्टिमाइज्ड है।

कंपनी का दावा है कि बाइक फुल चार्ज में 150km (क्लेम रेंज) चलेगी। चार्जिंग डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुई हैं, लेकिन OTA अपडेट्स से बैटरी मैनेजमेंट आसान होगा। ईवी में 6 राइडिंग मोड्स मिलेंगे, जिसमें ऑफ-रोड, कस्टम, फॉरवर्ड/रिवर्स क्रॉल शामिल हैं।

हार्डवेयर: ऑफ-रोड के लिए सूटेबल एल्युमिनियम स्पोक व्हील

फ्लाइंग फ्ली S6 इलेक्ट्रिक बाइक में हार्डवेयर सेटअप ऑफ-रोड फोकस्ड है। लॉन्ग-ट्रैवल गोल्ड-फिनिश्ड USD फ्रंट फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन से बम्प्स आसानी से हैंडल होंगे। वहीं, फ्रंट में 19-इंच और रियर में 18-इंच के एल्युमिनियम स्पोक व्हील हैं, जो ऑफ-रोड के लिए सूटेबल है।

इन पर ऑफरोडिंग के लिए ब्लॉक पैटर्न टायर्स मिलेंगे। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में डुअल-चैनल स्विचेबल लीन-सेंसिटिव ABS के साथ डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जिन्हें लूज टेरेन्स पर ऑफ भी किया जा सकता है।

फीचर्स: डिजिटल मीटर और कनेक्टिविटी

फीचर्स की बात करें तो बाइक में 3.5-इंच राउंड टचस्क्रीन TFT कंसोल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसमें इन-हाउस OS चलेगा। 4G, ब्लूटूथ और Wi-Fi से स्मार्टफोन-स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट्स, व्हीकल डेटा स्टैट्स सब चेक कर सकेंगे।

वॉइस असिस्ट फीचर स्मार्टफोन से लिंक होकर हैंड्स-फ्री ऑपरेशन देगा। इन-हाउस VCU और NXP माइक्रोकंट्रोलर्स से पावर और ट्रैक्शन कंट्रोल्ड होगा। OTA अपडेट्स से राइड मोड्स और चार्जिंग डायग्नोस्टिक्स अपडेट रहेंगे। कीलेस एंट्री भी ऐप से पॉसिबल है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *