Route of auto and e-rickshaw fixed in Bareilly | बरेली में ऑटो व ई रिक्शा का रूट तय: एसएसपी अनुराग आर्य ने ट्रैफिक पुलिस के साथ की बैठक, देहात के ऑटो शहर में नहीं आ सकेंगे – Bareilly News

रात में यातायात को लेकर बैठक करते एसएसपी अनुराग आर्य, व एसपी ट्रैफिक

शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर रात में एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी ट्रैफिक, टीआई व सभी ट्रैफिक कर्मियों के साथ बैठक की। एसएसपी ने कहा कि जाम को लेकर लगातार अवैध वाहनों पर कार्रवाई की जाए। ऑटो व ई रिक्शा का रूट भी निर्धारित किया जाए। अवैध तरह से शहर

.

यह सेटेलाइट से पहले मुख्य रोड की हालत है। ई रिक्शा व ऑटो से पूरी सड़क पर जाम जैसी समस्या है।

यह सेटेलाइट से पहले मुख्य रोड की हालत है। ई रिक्शा व ऑटो से पूरी सड़क पर जाम जैसी समस्या है।

ई रिक्शाओं का रूट प्लान तैयार

एसएसपी ने कहा कि शहर में कई स्थानों पर आड़े तिरछे वाहन यातायात व्यवस्था में बाधित बने हुए हैं। जहां लगातार जाम लगता है। इन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस को भी परेशानी होती है। इनमें पुलिस सभी ई रिक्शाओं का रंजिस्ट्रेशन देख रही है। जिसके बाद शहर में संचालित ई-रिक्शा को उनके निर्धारित रूट पर ही संचालन हो सके।

देहात के ऑटो शहर में प्रतिबंधित

बरेली के शहर क्षेत्र, बरेली में देहात क्षेत्र परमिट ऑटो के संचालन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जाये। यातायात उपकरणों के बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए। वहीं शहर, हाईवे पर दुर्घटना बाहुल्य स्थलों के ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उन पर सुधार किया जाए। ओवर स्पीड वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करे। एसएसपी ने कहा यातायात व्यवस्था में बेहतर कार्यों के लिए पुलिसकर्मी सम्मानित किए जाएंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *