महासमुंद| इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा में शनिवार को नारियल सजाओ, कलश सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में सभी विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और अपने कला का प्रस्तुतिकरण किया। इस स्पर्धा का उद्देश्य विद्यार्थियों के कला का विका
.
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. एस चन्द्राकर ने कहा कि अपनी प्रतिभा का इसी तरह प्रदर्शन करते रहिए और जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहिए। उन्होंने सभी का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान कलश सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रोशनी चक्रधारी रही व द्वितीय स्थान पर डिगेश्वरी, तृतीय स्थान मनोज नागवंशी व नारियल सजाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीना दीवान, द्वितीय स्थान विवेक, तृतीय स्थान सत्यनारायण दीवान ने प्राप्त किया। इस मौके पर मुरली चन्द्राकर, राजकुमारी बंजारें, चुम्मन लाल, मानक लाल बारले, अंजु जैन सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।