Ronit Roy takes a break from social media, said- need to forge new road for my family | रोनित रॉय ने लिया सोशल मीडिया से ब्रेक: कहा- परिवार के लिए नया रास्ता बनाना है, प्लीज मुझे भूलना मत; फैंस से माफी भी मांगी

32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर एक्टर रोनित रॉय ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। उन्होंने शनिवार को इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कहा कि वो ये कदम परिवार के लिए उठा रहे हैं। साथ ही एक्टर ने फैंस से दूरी बनाने पर माफी मांगते हुए उम्मीद की है कि लोग उन्हें न भूलें।

रोनित रॉय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से इसकी घोषणा करते हुए लिखा है, ‘हैलो, जो मैं कहने वाला हूं, वह प्यार, समझ और कोमलता की जगह से आ रहा है। आप सब जानते हैं कि मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं स्क्रॉल करता हूं, आपकी पोस्ट्स लाइक करता हूं, आपकी पोस्ट्स पर कमेंट करता हूं और जितने मैसेजेस का मैं जवाब दे सकता हूं, देता हूं।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘जो कुछ भी मुझे मिला है, उसके लिए मैं अत्यंत आभारी हूं। मैं हर चीज को संजोकर रखता हूं। खासकर वह प्यार और सम्मान जो मुझे आप सब से मिला है, जिसे मैं संजोकर रखता हूं और अपने दिल के बहुत करीब रखता हूं। हालांकि, मैं जिंदगी के उस मुकाम पर पहुंच गया हूं जहां मुझे अपने और अपने परिवार के लिए नया रास्ता बनाना है। एक ऐसा रास्ता जो उम्मीद है कि मुझे एक बेहतर इंसान, रिश्तों में बेहतर और एक बेहतर अभिनेता की ओर ले जाएगा। यह रास्ता ऐसा है जिस पर मैं पहले नहीं चला हूं। आराम और पुरानी बुरी आदतों को पीछे छोड़ो। कूदो और दायरे से बाहर जीयो। डरावना है, मैं जानता हूं, लेकिन करना जरूरी है।’

‘पूरी तरह डिजिटल दूरी मेरे मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होने और अपने नए रूप को खोजने की असल वजह में से एक है (जिसे उम्मीद है कि आप सब और ज्यादा पसंद करेंगे)। इसलिए कुछ समय के लिए (पता नहीं कितने समय तक) कृपया माफ करें कि मैं सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी सक्रिय नहीं रहूंगा।’

आखिर में रोनित ने लिखा, ‘कहने की जरूरत नहीं कि आपके प्यार से दूर रहकर जीना असंभव है, इसलिए जैसे ही व्यक्तिगत लक्ष्य पूरे हो जाएं और बेहतर आदतें अपनाई और अभ्यास की जाएं, मैं वापस आऊंगा। कृपया मुझे मत भूलना। आप सबको प्यार, और भगवान आप सबको आशीर्वाद दे।’

ये पोस्ट करने के बाद रोनित रॉय ने अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है। रोनित रॉय के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। करियर की बात करें तो रोनित रॉय आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई काजोल स्टारर फिल्म मां में नजर आए हैं। रोनित रॉय ने एक्ट्रेस और मॉडल नीलम सिंह से शादी की थी, जिससे उन्हें एक बेटी आदोर और बेटा अगस्त्या है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *