Rolling block in Adra division from 8th to 14th December | आद्रा मंडल में 8 से 14 दिसंबर तक रोलिंग ब्लॉक: सात दिनों तक नियमित परिचालन प्रभावित, चार ट्रेनें पूरी तरह रद्द, कई रूटों में बदलाव – Bokaro News


दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 8 से 14 दिसंबर तक रोलिंग ब्लॉक रहेगा। इस दौरान इंजीनियरिंग, टीआरडी और सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग की संयुक्त टीम ट्रैक, ओवरहेड वायर और सिग्नलिंग सिस्टम से जुड़े आवश्यक रखरखाव कार्य करेगी। रेलवे ने बताया कि इन सात दि

.

चार ट्रेनें पूरी तरह रद्द, कई रूटों में बदलाव

रोलिंग ब्लॉक के दौरान चार ट्रेनों को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है। इनमें आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू, आद्रा–बाराभूम–आद्रा मेमू, हटिया–टाटा–हटिया एक्सप्रेस और आद्रा–भागा–आद्रा मेमू शामिल हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनके परिचालन रूट में बदलाव किया गया है।

झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम एक्सप्रेस 8 से 12 दिसंबर तथा 14 दिसंबर को बोकारो में ही समाप्त और यहीं से प्रारंभ होगी। बर्धमान–हटिया मेमू 9 से 14 दिसंबर तक गोमो में शॉर्ट-टर्मिनेट की जाएगी। टाटानगर–आसनसोल–बराभूम मेमू 9 दिसंबर को आद्रा में शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी। वहीं आसनसोल–पुरुलिया मेमू 14 दिसंबर को आद्रा से नई शुरुआत करेगी।

कई ट्रेनों का समय बदला

रोलिंग ब्लॉक की वजह से तीन ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है। 14 दिसंबर को खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस 150 मिनट की देरी से चलेगी। इसी दिन बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस 60 मिनट विलंब से रवाना होगी। धनबाद–बांकुड़ा मेमू 9, 13 और 14 दिसंबर को 60 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी। इसके अलावा 12802 आनंद विहार–पुरी एक्सप्रेस को 8, 11 और 13 दिसंबर को चंद्रपुरा–राजबेरा सेक्शन में 30 मिनट तक नियंत्रित किया जा सकता है, यदि ट्रेन निर्धारित समय पर चल रही हो।

यात्रियों से ट्रेन की अपडेटेड स्थिति जांचने की अपील

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर से पहले अपनी ट्रेन की अपडेटेड स्थिति अवश्य जांच लें। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह रखरखाव कार्य लंबी अवधि में रेल सुरक्षा और परिचालन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है।

कई खंडों में ट्रेनों की सेवाएं रद्द रहने से दैनिक यात्रियों और लंबी दूरी के यात्रियों को कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन विभाग ने स्पष्ट किया है कि सुरक्षा सर्वोपरि है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन के समय और मार्ग में संभावित बदलाव की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त कर लें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *