Rohtak Two cars accident 6 people injured Update | रोहतक में दो कारों की टक्कर: 13 घायल; बैलेंस बिगड़ने पर उछली, डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ कार से टकराई – Kalanaur News

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कारें।

हरियाणा के रोहतक जिले के कलानौर-रोहतक मार्ग पर लाहली स्टेडियम के नजदीक 2 कारों की टक्कर हो गई। कार सवार बच्चे-महिला समेत 13 लोग घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक

.

बैलेंस बिगड़ने के चलते कार उछल गई और फिर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ जा रही कार से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। वहीं पुलिस ने कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों कारों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।

बच्चे-महिला समेत 13 लोग घायल

घायलों में 15 वर्षीय दीक्षा, 10 वर्षीय इशिका, 19 वर्षीय ताशू, 6 वर्षीय अनमोल, 6 वर्षीय वंश, 29 वर्षीय रूचिर, हर्षिता, 10 माह की दिर्शा, 10 वर्षीय परिशा, 12 वर्षीय दीपिका, 27 वर्षीय रीना, 17 वर्षीय मीना, 3 माह की जिया शामिल हैं।

कलानौर थाना प्रभारी सुलैन्द्र सिंह के मुताबिक, हादसा i20 व सिलेरियो गाड़ी के बीच हुआ है। एक कार रोहतक की तरफ से कलानौर और जा रही थी। जबकि दूसरी कार कलानौर की तरफ से रोहतक जा रही थी।

हादसे की तस्वीरें..

हादसे में कार के परखच्चे उड़े।

हादसे में कार के परखच्चे उड़े।

कार के अंदर बिखरा पड़ा खून।

कार के अंदर बिखरा पड़ा खून।

मौके पर पहुंची पुलिस।

मौके पर पहुंची पुलिस।

डिवाइडर कूदकर दूसरी कार से टकराई कार।

डिवाइडर कूदकर दूसरी कार से टकराई कार।

हादसे में घायल लोग।

हादसे में घायल लोग।

डिवाइडर कूदकर दूसरी कार से टकराई गाड़ी

इसी दौरान रोहतक की ओर से आ रही गाडी का बैलेंस बिगड़ने के चलते वह डिवाइडर कूदकर कलानौर की तरफ से आ रही दूसरी गाड़ी के ऊपर जा गिरी। जिसके चलते i20 व सिलेरियो गाड़ी में सवार लोग घायल हो गए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *