Rohtak Sachin won gold National Wrestling Championship Retoli Haryana | रोहतक के सचिन ने नेशनल U-23 में जीता गोल्ड: रेलवे में TTE हैं, अर्जुन अवॉर्डी से ली ट्रेनिंग, अब तक 8 बड़े मेडल जीते – Rohtak News

रोहतक का पहलवान सचिन सिग्रोहा प्रतियोगिता में कुश्ती करते हुए।

रोहतक के गांव रिटोली के सचिन सिग्रोहा ने रांची में हुई नेशनल सीनियर अंडर-23 कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। सचिन चंडीगढ़ की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में उनकी कुल 5 बाउट हुईं।

.

फाइनल में उनका मुकाबला हरियाणा के पहलवान से हुआ, जिसमें सचिन ने एकतरफा अंदाज में 6-1 से जीत दर्ज कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

गोल्ड मेडलिस्ट सचिन सिग्रोहा अपना मेडल दिखाते हुए।

गोल्ड मेडलिस्ट सचिन सिग्रोहा अपना मेडल दिखाते हुए।

रेलवे में टीटी के पद पर कार्यरत सचिन सिग्रोहा वर्तमान में रेलवे के अंदर टीटी के रूप में कार्य कर रहे हैं। नौकरी के साथ-साथ कुश्ती को भी पूरा समय दे रहे हैं। उनके पिता पूर्व सरपंच राजा भी पहलवान रहे हैं, जबकि उनके कोच अर्जुन अवार्डी धर्मेंद्र दलाल हैं। हिंद केसरी सोनू पहलवान के अखाड़े में अभ्यास करते हैं।

सचिन अब तक इन चैंपियनशिप में जीत चुका मेडल सचिन सिग्रोहा अब तक कई चैंपियनशिप में मेडल जीत चुका है। इनमें 2017 में नेशनल स्कूली खेलों में गोल्ड, 2019 कैडेट सब जूनियर में गोल्ड, 2022 में जूनियर नेशनल में गोल्ड, जूनियर एशिया में ब्रोन्ज, सीनियर नेशनल में सिल्वर, 2023 में अंडर 23 नेशनल में गोल्ड, 2023 में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में गोल्ड, 2024 में इंटर रेलवे में गोल्ड मेडल जीत चुके है।

मेडल सेरेमनी में गोल्ड मेडल के साथ सचिन सिग्रोहा।

मेडल सेरेमनी में गोल्ड मेडल के साथ सचिन सिग्रोहा।

गांव पहुंचने पर होगा जोरदार स्वागत जिला परिषद के सदस्य जयदेव डागर ने बताया कि गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान सचिन सिग्रोहा का गांव रिटोली पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। अभी सचिन मेडल जीतने के बाद गांव नहीं आया है। सचिन ने अब तक कई प्रतियोगिता जीती है। सचिन की जीत पर परिवार व गांव में खुशी का माहौल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *