रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आर्चरी ग्राउंड में अभ्यास करते खिलाड़ी।
रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आर्चरी खिलाड़ियों के लिए बनाया गया ग्राउंड इन दिनों अपनी बदहाल स्थिति में पहुंच चुका है। ग्राउंड में बड़ी बड़ी झाडियां उगी हुई है, जिनके बीच लगे टारगेट भी खराब हो रहे है। वहीं, झाड़ियों के बीच ही खिलाड़ियों को अभ्यास
.
राजीव गांधी खेल स्टेडियम का निर्माण 2012 में कांग्रेस सरकार के समय करवाया गया, जिसे इंटरनेशनल लेवल पर डिजाइन किया गया था। इसकी देखभाल का जिम्मा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को सौंपा गया, लेकिन जब सरकार बदली तो भाजपा सरकार में स्टेडियम का रखरखाव नहीं किया गया, जिसके कारण आज स्टेडियम बदहाल स्थिति में है।

रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में आर्चरी का ग्राउंड।
आर्चरी ग्राउंड में उगी झाड़ियां
आर्चरी ग्राउंड की बात करें तो ग्राउंड में काफी झाड़ियां उगी हुई है, जिनके बीच जहरीले जीव भी मौजूद है। ग्राउंड में आर्चरी का अभ्यास करने के लिए खिलाड़ी अपने रिस्क पर आते हैं, क्योंकि उनके लिए ग्राउंड में किसी कोच की व्यवस्था भी नहीं हैं। अभ्यास के दौरान किसी जीव ने उन्हें काट लिया तो उनके लिए मेडिकल की सुविधा भी ग्राउंड के पास मौजूद नहीं है।

आर्चरी ग्राउंड में झाड़ियों के बीच आर्चरी का अभ्यास करते खिलाड़ी।
इन खेलों के लिए तैयार करवाया था स्टेडियम
राजीव गांधी खेल स्टेडियम को इंटरनेशनल स्तर पर कई खेलों के लिए तैयार करवाया गया था, जिसके निर्माण पर करीब 151 करोड़ रुपए का खर्च आया था। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल, वॉलीबाल, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन, कबड्डी, स्केटिंग, आर्चरी, एथलेटिक ट्रैक जैसी खेल सुविधा दी गई थी, जो धीरे धीरे खस्ता हाल हो रही हैं।

आर्चरी ग्राउंड में उगी हुई झाड़ियां।
ग्राउंड की जल्द कटवाई जाएगी झाड़ियां
खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता खत्री ने बताया कि आर्चरी ग्राउंड में उगी झाड़ियों को जल्द कटवाया जाएगा। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी आने नहीं दी जाएगी। अभी खेल महाकुंभ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। अब आर्चरी ग्राउंड को भी सुधारा जाएगा।