Rohtak Municipal Corporation and Municipality Election BJP Congress | रोहतक नगर निगम व नगर पालिका चुनाव: भाजपा व कांग्रेस की लिस्ट नहीं हो रही जारी, निर्दलियों में लग रही होड़ – Rohtak News


हरियाणा के रोहतक जिले में नगर निगम व कलानौर नगर पालिका चुनाव को लेकर भाजपा की प्रदेश कोर कमेटी ने नाम फाइनल कर लिस्ट बना ली है, लेकिन अभी तक लिस्ट जारी नहीं की। वहीं, कांग्रेस ने भी मीटिंग कर लिस्ट तैयार कर रखी है, लेकिन लिस्ट अभी तक जारी नहीं की। ऐस

.

भाजपा की तरफ से मेयर पद के लिए तीन नामों के पैनल को जिला कोर कमेटी ने प्रदेश कोर कमेटी के पास भेजा था, जबकि कांग्रेस ने 19 नामों को प्रदेश कोर कमेटी के पास भेजा हुआ है। दोनों ही पार्टियों ने मेयर व पार्षदों के नामों को फाइनल कर लिया है, लेकिन लिस्ट कब जारी होगी, इसको लेकर उम्मीदवारों के दिल की धड़कन बढ़ गई है।

कांग्रेस के विधायक, भाजपा की राह नहीं आसान रोहतक जिले की बात करें तो महम, कलानौर, गढ़ी सांपला किलोई व रोहतक में कांग्रेस के विधायक है। ऐसे में भाजपा के लिए मेयर व पार्षद बनाने को लेकर चुनौती रहेगी। भाजपा के पार्षद व मेयर बनाने के लिए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर के कंधों पर भी जिम्मेदारी का बोझ बढ़ गया है।

कांग्रेस में नाम को लेकर हुआ मंथन, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे लिस्ट जारी मेयर व पार्षदों के लिए कांग्रेस की तरफ से मंथन किया जा रहा है। मेयर की टिकट किसे मिलेगी, इसको लेकर खींचतान चल रही है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा व शैलजा गुट में नाम को लेकर फिर से विवाद हो सकता है। ऐसे में लिस्ट कब तक जारी होगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान लिस्ट को जल्द जारी करेंगे।

निर्दलियों में चल रही होड़ वार्डों से चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय पार्षदों में होड़ लगी हुई है। नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए है, लेकिन वार्डों में चुनाव प्रचार जोर शोर से किया जा रहा है। ई-रिक्शा व घर – घर जाकर अपना प्रचार कर रहे हैं। निर्दलीय वाट हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *