रोहतक में बॉक्सर अमित पंघाल के घर शादी से पहले शुरू हुई रस्म के दौरान हलवा बनाकर लाती हुई महिलाएं।
रोहतक जिले के गांव मायना निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल ने अपनी शादी के बाद 4 नवंबर को होने वाले रिसेप्शन के लिए अभिनेता धर्मेंद्र को निमंत्रण पत्र दिया है। हालांकि धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को देखते हुए आना मुश्किल लग रहा है, लेकिन परिवार से क
.
बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल और अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल हुए। अब 2 नवंबर को शादी के बाद 4 नवंबर को रोहतक के एक निजी होटल में रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें हरियाणा सरकार के मंत्री और अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर खिलाड़ी शामिल होंगे।

हल्दी में डांस करते हुए अमित पंघाल और परिवार की महिलाएं।
रिसेप्शन में चूरमे से होगा मेहमानों का स्वागत अमित पंघाल की शादी 2 नवंबर को है, जबकि रिसेप्शन 4 नवंबर को एक होटल में रखा गया है, जिसमें आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत चूरमे के साथ किया जाएगा। चूरमे के साथ मेहमानों के लिए हलवा भी बनवाया जाएगा, जिसके लिए अमित पंघाल के पिता ने सारी तैयारी कर ली है।

अमित पंघाल के घर चूल्हे पर हलवा बनाते हुए परिवार की महिलाएं।
मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर को दिया न्योता अमित पंघाल के पिता विजेंद्र पंघाल ने बताया कि हरियाणा के सीएम नायब सैनी, मंत्री श्रुति चौधरी और सांसद धर्मबीर सिंह को रिसेप्शन का न्योता दिया गया है। इसके अलावा रोहतक के सभी पार्टियों के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं सगे संबंधी और गांव के लोग भी रिसेप्शन में शामिल होंगे।

अमित की हल्दी में डांस हुए मां उषा अमित पंघाल और परिवार की अन्य महिलाएं।
देवरानी के स्वागत को लेकर की खास तैयारी अमित पंघाल की भाभी प्रीति ने बताया कि देवर की शादी का सबसे अधिक उत्साह उसे है। शादी तक रोजाना घर में नाच गाने का कार्यक्रम रहेगा और 1 नवंबर को मेहंदी की रस्म होगी। शादी करके जब देवरानी घर आएगी तो उसका भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए पूरी तैयारी कर रखी है।

हल्दी के तैयारी के दौरान डांस करते हुए अमित और परिवार के लोग।
बान शुरू हो गया, अब शादी का इंतजार अमित पंघाल ने बताया कि बान की रस्म की गई है और अब आगे जो भी रस्में होंगी, उनमें खूब मस्ती करेंगे। अब तो शादी का इंतजार है। शादी में खिलाड़ियों और मेहमानों को न्योता दिया है। रिसेप्शन में विशेष रूप से चूरमे और हलवे का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी अंशुल श्योकंद शादी के बाद भी अपनी पढ़ाई जारी रखेगी और वह सीडीएस की तैयारी कर रही है।
अमित पंघाल ने बताया कि शादी के सात फेरे तो लेंगे ही, लेकिन आठवां फेरा लेने के बारे में भी सोच रहे है। इसके लिए अंशुल श्योकंद से बात करेंगे। बाकी परिवार के बड़े बुजुर्ग जैसा करना चाहते हैं, वैसे ही शादी होगी। पूरा जिम्मा उनके पिता विजेंद्र और परिवार के अन्य बड़े लोगों ने संभाल रखा है।
